Sat. Nov 23rd, 2024
    gautam rode biography in hindi

    गौतम रोडे हिंदी टीवी सीरियल और हिंदी फिल्मो में जाने माने अभिनेता हैं। इनका सबसे लोकप्रिय किरदार ‘सरस्वतीचंद्र व्यास’ का माना जाता है। गौतम रोडे ने अभिनय करने से पहले एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। गौतम अभिनेता और मॉडल के साथ बहुत अच्छे होस्ट भी हैं। गौतम रोडे ने अपने अभिनय की शुरुआत एक टीवी विज्ञापन से की थी। उन्होंने सबसे पहले ‘कोलगेट’ ब्रांड के लिए एक टीवी विज्ञापन में अभिनय किया था।

    गौतम ने अपने अभिनय की शुरुआत साल 2000 से की थी। इन्होने फिल्मो में डेब्यू 2002 में किया था। गौतम को कुछ म्यूजिक एलबम्स में भी अभिनय करते हुए देखा गया है। 2018 में गौतम रोडे ने स्टार भारत पर ‘काल भैरव रहस्य सीजन 2’ में बड़े युवराज ‘वीर सिंह’ का किरदार अभिनय किया था।

    गौतम रोडे का प्रारंभिक जीवन

    गौतम रोडे का जन्म 14 अगस्त 1977 को दिल्ली में हुआ था। उनका उपनाम ‘गट्टू’ है और उन्हें इसी नाम से उनके घर परिवार और दोस्त बुलाया करते हैं। गौतम और उनका परिवार पहले नई दिल्ली में रहा करते थे, लेकिन बाद में वे मुंबई में रहने लगे थे। गौतम के पिता का नाम ‘सुरेंद्र रोडे’ है और पेशे से वह रिटायर्ड ब्रोकर हैं।

    उनकी माँ का नाम ‘संगीता रोडे’ हैं और पेशे से वह ‘जेवेल्लरी डिज़ाइनर’ हैं। गौतम की एक बड़ी बहन हैं जिनका नाम ‘रश्मि रोडे’ है। गौतम रोडे ने अपनी स्कूल की पढाई ‘आर्मी पब्लिक स्कूल’, धौला कुआँ, दिल्ली से पूरी की है। गौतम ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज ‘शहीद भगत सिंह कॉलेज’ से बी.कॉम में डिग्री प्राप्त की है।

    गौतम को बचपन से खेलने का शौक रहा है लेकिन वो अपने स्कूल के समय में पढाई में कुछ खास नहीं थे। अपने अभिनय के करियर को शुरू करने के बाद गौतम रोडे ने अपनी ज़िंदगी में कामयाबी को छूना शुरू किया है।

    गौतम रोडे का व्यवसायिक जीवन

    गौतम रोडे ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने साल 2000 से अपने अभिनय के करियर को बढ़ावा दिया था। उन्होंने ज़ी टीवी के सीरियल ‘जहाँ प्यार मिले’ के साथ भारतीय टेलीविजन पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल में गौतम के किरदार का नाम ‘रिज्जू’ था। इस सीरियल के आलावा उसी साल गौतम को ‘थ्रिलर एट 10’, ‘रिश्ते’ और ‘अपना अपना स्टाइल’ जैसे सीरियल में भी देखा जा चूका है।

    साल 2002 में, उन्होंने फ़िल्म ‘अन्नर्थ’ में सह-कलाकार ‘संजय दत्त’, ‘सुनील शेट्टी’ और ‘प्रीति झंगिआनी’ के साथ बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने इस फिल्म में ‘इंस्पेक्टर समीर देशमुख’ की भूमिका निभाई थी। ‘बॉलीवुड हंगामा’ के मनोरंजन पोर्टल पर गौतम रोडे के अभिनय की तारीफ में कहा गया था की “न्यूकमर गौतम रोडे की अच्छी स्क्रीन उपस्थिति रही है और वह एक अभिनेता के रूप में जनता को प्रभावित करने में सक्षम रहे हैं।

    वह स्टंट भी बहुत अच्छा करते हैं।” 2005 में गौतम ने स्टार प्लस के सीरियल ‘बा, बहु और बेबी’ में ‘अनीश कोटक’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल के 2 सीजन टीवी पर दर्शाए गए थे जिसे अगस्त 2005 से फरवरी 2010 तक टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था। गौतम ने 2007 में ही इस सीरियल को अलविदा कह दिया था।

    साल 2005 में इन्होने स्टार प्लस के एक और सीरियल ‘लकी’ में ‘लकी’ का ही किरदार अभिनय किया था। 2006 में गौतम ने सीरियल ‘बेटियां अपनी या पराया धन’ में ‘पार्थ’ का किरदार दर्शाया था। 2008 में गौतम को स्टार प्लस के सीरियल ‘इंतज़ार’ में ‘मोहन’ और ‘माधव’ का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था। इस साल गौतम ने ज़ी नेक्स्ट के सीरियल ‘सिंपली सपने’ में ‘कारन महरा’ का किरदार अभिनय किया था।

    2008 में ही गौतम को सोनी टीवी के सीरियल ‘बाबुल का अंगना छूटे ना’ में देखा गया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘लखन मलिक’ था। इस सीरियल में गौतम ने साथ सिद्धार्थ शुक्ला, आस्था चौधरी, राहिल अज़म और विकास सेठी ने मुख्य किरदारों को दर्शाया था। यह सीरियल जनवरी 2008 से फरवरी 2009 तक टीवी पर दर्शाया गया था। अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 208 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए थे।

    2010 में सहारा वन के सीरियल ‘माता की चौकी’ में इन्होने ‘अमन’ का किरदार अभिनय किया था। इसी साल गौतम रोडे को इमेजिन टीवी के सीरियल ‘काशी – अब ना रहे तेरे कागज़ कोरे’, सोनी टीवी के सीरियल ‘मान रहे तेरा पिता’ और ‘आहत’, ज़ी टीवी के सीरियल ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ जैसे सीरियल में देखा गया था।

    2011 में गौतम ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘इंडियास गॉट टैलेंट सीजन 3’ में होस्ट की भूमिका निभाई थी। 2012 में भी इन्हे स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 5’ में होस्टिंग करते हुए देखा गया था। 2013 में, गौतम वो खुशनसीब इंसान थे जिन्हे मशहूर निर्देशक ‘संजय लीला भंसाली’ के पहले टीवी सीरियल में मुख्य किरदार को दर्शाने का मौका मिला था। इस सीरियल का ‘सरस्वतीचंद्र’ था और गौतम के किरदार का नाम ‘सरस्वतीचंद्र व्यास’ था।

    इस सीरियल में गौतम के साथ जेनिफर विंगेट ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। यह सीरियल स्टार प्लस पर फरवरी 2013 से सितम्बर 2016 तक दर्शाया गया था। इस सीरियल के कुल 444 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे। 2013 में ही गौतम ने एक बार फिर ‘नच बलिए’ के सीजन 6 में होस्ट की भूमिका निभाई थी। 2014 में गौतम को लाइफ ओके के सीरियल ‘महा कुम्भ: एक रहस्य एक कहानी’ में देखा गया था।

    इस सीरियल में गौतम ने मुख्य किरदार ‘रूद्र’ को निभाया था। यह सीरियल लाइफ ओके पर दिसंबर 2014 से जुलाई 2015 तक दर्शाया गया था। अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 122 एपिसोड टीवी पर दर्शाए गए थे।

    2015 में गौतम रोडे को सोनी टीवी के सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में ‘कर्ण’ का किरदार अभिनय करते हुए देखा गया था। यह सीरियल जून 2015 से अगस्त 2016 तक टीवी पर दर्शाया गया था। इस सीरियल के कुल 307 एपिसोड टीवी पर टेलेकास्ट किए गए थे। 2018 में गौतम ने स्टार भारत के सीरियल ‘काल भैरव रहस्य’ में ‘वीर सिंह’ का किरदार दर्शाया था। यह सीरियल अक्टूबर 2017 से अप्रैल 2019 तक दर्शाया गया था।

    इस सीरियल के 2 सीजन टीवी पर दर्शाए गए थे जिनमे से गौतम ने सीजन 2 में मुख्य किरदार का अभिनय किया था। फिल्मो की बात करे तो गौतम ने 2002 में ‘अन्नर्थ’ फिल्म से अपना डेब्यू करने के बाद, 2005 में फिल्म ‘यू, बोम्सी & मी’ के साथ वापिसी की थी। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘सैम मैक पटेल’ था। 2009 में गौतम रोडे ने फिल्म ‘अज्ञात’ में ‘शरमन कपूर’ का किरदार दर्शाया था।

    2017 में एक बार फिर गौतम को फिल्म ‘अक्सर 2’ में देखा गया था। इस फिल्म में गौतम ने ‘पैट्रिक शर्मा’ का किरदार दर्शाया था। इस फिल्म में गौतम के साथ ज़नीर खान, अभिनव शुक्ला,मोहित मदन और एस श्रीशांत ने अभिनय किया था। यह फिल्म ‘भौमिक गोंडलिया’ द्वारा निर्देश की गई फिल्म थी। गौतम रोडे ने कुछ म्यूजिक एलबम्स में भी अपने अभिनय को दर्शाया है।

    गौतम रोडे द्वारा अभिनय किए गए सीरियल, शोज और उनके किरदार

    • 2000, ज़ी टीवी के सीरियल ‘जहाँ प्यार मिले’ में ‘रिज्जू’ का किरदार।
    • 2000 – 2001, ज़ी टीवी के सीरियल ‘अपना अपना स्टाइल’ में ‘रॉकी’ का किरदार।
    • 2005 – 2007, स्टार प्लस के सीरियल ‘बा बहू और बेबी’ में ‘अनीश कोटक’ का किरदार।
    • 2005, स्टार प्लस के सीरियल ‘लकी’ में ‘लकी’ का किरदार।
    • 2006, स्टार वन के सीरियल ‘बेटियां अपनी या पराया धन’ में ‘पार्थ’ का किरदार।
    • 2008, स्टार प्लस के सीरियल ‘इंतज़ार’ में ‘मोहन’ और ‘माधव’ का किरदार।
    • 2008, ज़ी नेक्स्ट के सीरियल ‘सिंपली सपने’ में ‘करन मेहरा’ का किरदार।
    • 2008, 9एक्स के सीरियल ‘रूबी’ में ‘कुनाल’ का किरदार।
    • 2008 – 2009, सोनी टीवी के सीरियल ‘बाबुल का अगना छुटे ना’ में ‘लखन मलिक’ का किरदार।
    • 2010, सहारा वन के सीरियल ‘माता की चौकी’ में ‘अमन’ का किरदार।
    • 2010, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘काशी – अब ना रहे तेरा कागज़ कोरा’ में ‘शौर्य’ का किरदार।
    • 2010, सोनी टीवी के सीरियल ‘मान राहे तेरा पिता’ में ‘राजवीर’ का किरदार।
    • 2010 – 2011, ज़ी टीवी के सीरियल ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ में ‘सम्वाद’ का किरदार।
    • 2011, कलर्स टीवी के शो इंडियास गॉट टैलेंट’ के सीजन 3 को होस्ट किया था।
    • 2012, स्टार प्लस के सीरियल ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज़’ में ‘तरुण’ का किरदार।
    • 2012 – 2013, स्टार प्लस के सीरियल ‘नच बलिए 5’ को होस्ट किया था।
    • 2013 – 2014, स्टार प्लस के सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ में ‘सरस्वतीचंद्र व्यास’ का किरदार।
    • 2013 – 2014, स्टार प्लस के सीरियल ‘नच बलिए 6’ को होस्ट किया था।
    • 2014 – 2015, लाइफ ओके के सीरियल ‘महाकुंभ: एक रहस्य, एक कहानी’ में ‘रुद्र’ का किरदार।
    • 2015 – 2016, सोनी टीवी के सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में ‘कर्ण’ का किरदार।
    • 2018 – 2019, स्टार भारत के सीरियल ‘काल भैरव रहस्या (सीजन 2)’ में ‘वीरवर्धन सिंह’ उर्फ़ ‘वीर’ और ‘बडे युवराज’ का किरदार।

    गौतम रोडे द्वारा अभिनय किए गए फिल्म

    • 2002, हिंदी फिल्म ‘अन्नार्थ’ में ‘इंस्पेक्टर समीर देशमुख’ का किरदार।
    • 2005, हिंदी फिल्म ‘यू, बोम्सी & मी’ में ‘सैम मैक पटेल’ का किरदार।
    • 2009, हिंदी फिल्म ‘अज्ञात’ में ‘शरमन कपूर’ का किरदार।
    • 2017, हिंदी फिल्म ‘अक्सर 2’ में ‘पैट्रिक शर्मा’ का किरदार।

    गौतम रोडे द्वारा अभिनय किए गए गाने

    • 2002, गाने का नाम ‘कभी मौसम हुआ रेशम’ एल्बम ‘तेरे बीना’।
    • 2002, गाने का नाम ‘मुझसे कन्हैया कौन करे’ एल्बम ‘तेरे बिना’।
    • 2002, गाने का नाम ‘चलने लगी है हवाएं’ एल्बम ‘तेरे बिना’।
    • 2002, गाने का नाम ‘कभी यादों में’ एल्बम ‘तेरे बिना’।
    • 2002 गाने का नाम ‘शुक्रीया शुक्रिया दर्द जो तुमसे दिया’ एल्बम ‘बेवफाई’।
    • 2015, गाने का नाम ‘ओ मेरी जान’।
    • 2015, गाने का नाम ‘कुट्टी’।
    • 2018, गाने का नाम ‘सुनवाई’।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2013, ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में ‘मोस्ट फिट एक्टर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, ‘दादा साहब फाल्के अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, ‘ज़ी गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर (लोकप्रिय)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2014, ‘इंडियन टैली अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर इन लीड रोल मेल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2015, ‘लायंस गोल्ड अवार्ड्स’ में सीरियल ‘सरस्वतीचंद्र’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर (मेल)’ का अवार्ड मिला था।
    • 2016, ‘लायंस गोल्ड अवार्ड’ में सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर (मेल)’ का अवार्ड मिला था।

    गौतम रोडे का निजी जीवन

    गौतम रोडे के लव लाइफ की बात करे तो उन्होंने टीवी अभिनेत्री ‘पंखुड़ी अवस्थी’ को डेट किया था। दोनों की मुलाकात सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में हुई थी। वही इन दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर बाद में प्यार हुआ था। फरवरी 2018 को गौतम और पंखुड़ी ने अलवर, राजस्थान में शादी की थी। दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में एक दूसरे के साथ बहुत खुश हैं। गौतम के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में उत्तर भारतीय यानी ‘नॉर्थ इंडियन’ खाना पसंद है।

    गौतम के पसंदीदा अभिनेता आमिर खान और अनिल कपूर हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें नूतन पसंद हैं। गौतम का पसंदीदा रंग नीला और सफ़ेद है। गौतम को बचपन से सिक्के जमा करने का शौक रहा है। गौतम पूरी तरह से शाकाहारी हैं और उन्हें खुदको फिट रखना सबसे ज़्यादा पसंद है।

    अपने लुक्स और अभिनय की वजह से गौतम ने टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बहुत जल्दी कामयाब अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल कर दिया था।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *