Sun. Jan 12th, 2025
    83: कबीर खान की फिल्म में अदीनाथ एम कोठारे निभाएंगे पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर का किरदार

    जैसे जैसे कबीर खान निर्देशित फिल्म “83” की स्टार-कास्ट का खुलासा होता जा रहा है, फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में भी उत्सुकता बढ़ती जा रही है। फिल्म से जुड़ने वाला नवीनतम नाम है अदीनाथ एम कोठारे का जो फिल्म में पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे।

    मराठी सिनेमा के मशहूर अभिनेता कोठारे ने बलविंदर सिंह संधू द्वारा आयोजित ट्रेनिंग सेशन भी लेना शुरू कर दिया है। चूँकि, वेंगसरकर पैदाईशी मराठी हैं और महाराष्ट्र में पले बढ़े हैं, कोठारे इस किरदार के लिए एकदम सटीक पसंद थे।

    https://www.instagram.com/p/Bvnn5AonSm6/?utm_source=ig_web_copy_link

    फिल्म के बारे में बात करते हुए, कोठारे ने कहा-“ये पिछले साल जुलाई में हुआ था। मैं ‘पानी’ के शूट से लौटा था, जो मराठी में मेरी निर्देशन डेब्यू फिल्म है, जिसमे मैं हीरो भी हूँ। भाग्य से, उस फिल्म में मेरे लुक के लिए मूंछ बहुत जरूरी थी। मुझे एक विज्ञापन फिल्म के ऑडिशन के लिए कॉल आया था, जो मुझे नहीं मिला, मगर उसी एजेंसी ने मुझे फिर बुलाया, उसके अगले ही दिन, ’83’ का ऑडिशन देने के लिए। मुझे लगता है कि मेरी मूंछ की वजह से ही उन्हें लगा कि मैं दिलीप वेंगसरकर का किरदार निभा सकता हूँ।”

    उन्होंने आगे कहा-“ऑडिशन बहुत ही अजीब था। उन्होंने मुझे दिलीप सर की नक़ल उतारने के लिए कहा और रिफरेन्स विडियो था फिल्म की घोषणा के लिए हुआ प्रेस कांफ्रेंस। वह प्रेस से बात कर रहे थे और मेरे पास तैयारी के लिए और उनके शारीरिक हाव भाव सीखने के लिए 15 मिनट थे। मैंने शॉट दिया और शायद उन्हें पसंद आया। मैं ख़ुशी से कूद रहा था, ये मेरे लिए जीत जैसा था क्योंकि मुझे कबीर खान की फिल्म में किरदार मिल गया था।”

    फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की बायोपिक होगी और फिल्म में वह एतिहासिक लम्हा भी दिखाया जाएगा जब वर्ल्ड कप के दौरान, भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्ट इंडीज की क्रिकेट टीम को हरा कर पहली बार वर्ल्ड कप की ट्राफी अपने हाथ में उठाई थी। रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं जिसके लिए वह कड़ी ट्रेनिंग से गुजर रहे हैं।

    https://www.instagram.com/p/Bu_BprCHZ8a/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bs8LRvNH6mV/?utm_source=ig_web_copy_link

    बदकिस्मती से, वेंगसरकर मैदान में लगी चोट के कारण आखिरी मैच खेल नहीं पाए थे। उन्हें वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मैल्कम मार्शल ने बाउंसर मारा था।

    हिंदी, तमिल और तेलेगु में रिलीज़ होने वाली फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *