Sat. Nov 9th, 2024
    Mugdha-Godse biography

    मुग्धा गोडसे भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा तमिल फिल्म में भी अभिनय किया है। मुग्धा ने अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मो में अभिनय करना शुरू किया था। मुग्धा ने ‘फैशन’, ‘आल द बेस्ट – फन बिगिन्स’, ‘गली गली चोर है’, ‘हीरोइन’, ‘कागज़ के फूल’, ‘बेज़ुबान इश्क़’ जैसी फिल्मो में अभिनय किया है।

    फिल्मो के अलावा मुग्धा ने कुछ टीवी शोज में भी भाग लिया है जैसे कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, खतरों के खिलाडी, पावर कपल। मुग्धा ने फिल्मो से पहले कुछ टीवी विज्ञापनों में भी अभिनय किया था।

    मुग्धा गोडसे का प्रारंभिक जीवन

    मुग्धा गोडसे का जन्म 26 जुलाई 1986 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था। उनके परिवार में उनके माता पिता के अलावा उनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम ‘मधुर गोडसे’ है। मुग्धा गोडसे ने अपने स्कूल की पढाई ‘नूतन मराठी विद्यालय’, सदाशिव पथ, महाराष्ट्र से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘मराठवडा मित्रा मंडल कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स’, पुणे ने अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की थी।

    उन्होंने अपनी पढाई खत्म करने के बाद एक मॉडल बनने का सोचा था। इसके बाद ही उन्होंने जिम जाना शुरू किया था और धीरे धीरे मॉडलिंग की प्रतियोगिताओ में भाग लेना भी शुरू किया था। साल 2002 में उन्होंने ‘ग्लैडरैग्स मेगा मॉडल हंट’ में भाग लिया था और शो की विजयता भी बनी थी। इसके बाद साल 2004 में उन्होंने ‘फेमिना मिस इंडिया’ की प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में मुग्धा ने सेमि फाइनल तक खुदको बरकरार रखा था।

    मुग्धा गोडसे का व्यवसायिक जीवन

    मुग्धा गोडसे का मॉडलिंग और फिल्मो का शुरुआती दौर

    मुग्धा गोडसे ने मॉडलिंग प्रतियोगिता को जीतने के बाद मुंबई आने का फैसला लिया था। मुंबई आने के बाद उन्होंने ‘एयरटेल’ के टीवी विज्ञापन के लिए अभिनेता शाहरुख़ खान के साथ अभिनय किया था। इसी के साथ उन्होंने ‘क्लोज अप’ के टीवी विज्ञापन में भी अभिनय किया था। मुग्धा ने इसी तरह मॉडलिंग के दौर में लगभग 5 सालो तक टीवी विज्ञापन, प्रिंट विज्ञापन, म्यूजिक फील्ड जैसी जगहों पर अभिनय किया था।

    मुग्धा ने साल 2008 में अपना डेब्यू फिल्मो में किया था। उनकी पहली फिल्म ‘फैशन’ थी, जिसमे उन्होंने ‘जेनेट सेक्वेरा’ नाम की एक मॉडल का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत दर्शा रही थी। इस फिल्म में अभिनय करने के बाद मुग्धा को एक बार ‘बेस्ट एक्टर – डेब्यू’ का अवार्ड मिला था।

    साल 2009 में मुग्धा ने अपनी दूसरी फिल्म में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘रोहित शेट्टी’ थे और फिल्म का नाम ‘आल द बेस्ट : फन बिगिन्स’ था। इस फिल्म में उन्होंने ‘विद्या’ और ‘जानवी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म में उनके अलावा मुख्य किरदारों को ‘अजय देवगन, बिपाशा बासु, फरदीन खान और संजय दत्त निभा रहे थे। इसी साल की मुग्धा की दूसरी फिल्म का नाम ‘जेल’ था, जिसमे उन्होंने ‘मानसी पंडित’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘मधुर भण्डारकर’ थे।

    मुग्धा गोडसे का फिल्मो का बाद का सफर

    साल 2010 में मुग्धा गोडसे ने फिल्म ‘हेल्प’ में अभिनय किया था जिसके निर्देशक ‘राजीव वीरानी’ थे। इस फिल्म में मुग्धा ने ‘पिया अल्वेस’ और ‘दिए अल्वेस’ नाम के दो किरदारों का अभिनय किया था। इसके बाद साल 2011 में उन्हें फिल्म ‘ओह गॉड! सारे हैं फ्रॉड’ में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘पिंकी’ नाम का किरदार अभिनय किया था। उनके साथ फिल्म में श्रेयस तलपड़े, जोहनी लीवर, शरत सक्सेना और ओम पूरी ने अभिनय किया था।

    इसके बाद अगले साल, यानी साल 2012 में मुग्धा ने फिल्म ‘गली गली चोर है’ में अभिनय किया था। इस फिल्म की निर्देशक ‘रूमी जेफ्री’ थी। फिल्म में मुग्धा ने ‘अमिता’ नाम का किरदार अभिनय किया था और उनके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, श्रिया सेन, अन्नू कपूर और सतीश कौशिक ने मुख्य किरदारों को दर्शाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुछ खास कमाई नहीं की थी और अपना नाम फ्लॉप लिस्ट में शामिल किया था।

    इसके बाद इसी साल उन्होंने फिल्म ‘विल यू मैरी मी?’ में अभिनय किया था, जिसके निर्देशक ‘आदित्य दत्त’ थे। फिल्म में मुग्धा ने ‘स्नेहा’ नाम का किरदार अभिनय किया था और उनके साथ फिल्म में मुख्य किरदार को श्रेयस तलपड़े, राजीव खंडेलवाल, मनोज जोशी, सेलिना जेटली और परेश रावल ने दर्शाया था। साल 2012 में उन्होंने फिल्म ‘हिरोइन’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘रिहा महरा’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘मधुर भंडारकर’ थे और फिल्म में मुख्य किरदार को करीना कपूर निभा रही थी।

    साल 2013 की शुरुआत मुगडा गोडसे ने फिल्म ‘साहेब, बीवी और गैंग्स्टर रिटर्न्स’ के साथ की थी। इस फिल्म में मुग्धा ने एक गाने पर डांस किया था, जिसका नाम ‘मीडिया से’ था। इसके बाद इसी साल उन्होंने फिल्म ‘सत्याग्रह- डेमोक्रेसी अंडर फायर’ में अभिनय किया था। फिल्म में उनके किरदार का नाम ‘मालिनी मिश्रा’ था, जो की एक कैमिओ किरदार था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, मनोज बाजपेयी, और अमृता राओ ने निभाया था।

    साल 2014 में मुग्धा गोडसे को किसी फिल्म में नहीं देखा था। साल 2015 की शुरुआत मुग्धा ने फिल्म ‘कागज़ के फूल’ से की थी, जिसमे उन्होंने ‘निक्की’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘अनिल कुमार चौधरी’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को विनय पाठक, मुग्धा गोडसे, राइमा सेन और सौरभ शुक्ला ने निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और अपना नाम फ्लॉप फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    इस साल की मुग्धा की दूसरी फिल्म का नाम ‘बेज़ुबान इश्क़’ था, जिसके निर्देशक ‘जशवंत गंगानी’ थे। फिल्म में मुग्धा ने ‘सुहानी’ नाम का किरदार अभिनय किया था और मुख्य किरदारों को उनके साथ स्नेहा उल्लाल और निशांत मलकानी ने अभिनय किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस में कुछ खास पसंद नहीं किया गया था, जिसकी वजह से मुग्धा की यह फिल्म भी फ्लॉप लिस्ट में शामिल हुई थी।

    साल 2015 में ही मुग्धा गोडसे ने अपने अभिनय का डेब्यू तमिल फिल्मो में भी किया था। उन्होंने फिल्म ‘थानी ओरुवन’ में अभिनय किया था, जहाँ उनके किरदार का नाम ‘शिल्पा’ था। मुग्धा गोडसे के आने वाली फिल्मो की बात करे तो वो आगे ‘इश्क़ ने क्रेजी किया रे’ में दिखाई देंगी। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘अफरा तफरी’ में भी देखे जाने की बात थी। इसी के साथ ही उन्होंने फिल्म ‘पागल कर दिया तूने’ में अभिनय करने के लिए भी हामी भरी है। साल 2019 में मुग्धा ने फिल्म ‘शर्मा जी की लग गई’ में ‘सोभा’ नाम के किरदार को दर्शाने के लिए हामी भरी है।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2009, फिल्म ‘फैशन’ के लिए ‘अप्सरा अवार्ड्स द्वारा ‘अप्सरा अवार्ड्स बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का अवार्ड मिला था।
    • 2009, फिल्म ‘फैशन’ के लिए ‘माता सन्मान अवार्ड्स’ द्वारा ‘बेस्ट डेब्यूटांट – फीमेल’ का अवार्ड मिला था।
    • 2010, फिल्म ‘जेल’ के लिए ‘स्टारडस्ट अवार्ड्स’ द्वारा ‘स्टारडस्ट सुपरस्टार ऑफ़ टुमोरो – फीमेल’ का अवार्ड मिला था।

    मुग्धा गोडसे का निजी जीवन

    मुग्धा गोडसे के लव लाइफ की बात करे तो, वो काफी लम्बे समय से अभिनेता ‘राहुल देव’ को डेट कर रही हैं। वो एक दूसरे के साथ को कभी छुपाते हुए नज़र नहीं आए हैं।

    मुग्धा के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में कोई भी तीखा खाना पसंद है। उनके पसंदीदा अभिनेता आमिर खान है और अभिनेत्रियों में उन्हें श्रीदेवी और हेले बरी पसंद हैं। मुग्धा की पसंदीदा फिल्म का नाम ‘लगान’ है। उनके पसंदीदा निर्देशक मधुर भंडारकर हैं। मुग्धा की हॉबीस की बात करे तो उन्हें घूमना बहुत पसंद है।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *