Fri. Jan 3rd, 2025
    box office collection 2019, top five opening weekend filmsस्रोत; ट्विटर

    फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक‘ बॉक्स ऑफिस पर पीछे मुड़कर नहीं देख रही है। रिलीज़ के 8 हफ़्ते बाद और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों जैसे ‘गली बॉय’ और ‘टोटल धमाल’ से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद फिल्म सिनेमाघरों में बानी हुई है।

    240 करोड़ की कमाई करने के साथ फिल्म बॉलीवुड की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। ‘उरी’ 2019 की सबसे पहली हिट फिल्म है। यह फिल्म धीरे-धीरे ‘सिम्बा’ से भी आगे निकल गई है। ‘सिम्बा’ ने बॉक्स ऑफिस पर 239 करोड़ रूपए कमाए हैं।

    छठवें सप्ताह की कमाई में फिल्म ने अबतक की कई रिकॉर्डधारी फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसमें ‘ग़दर एक प्रेम कथा’, ‘बाहुबली’, ‘पद्मावत’ और ‘दंगल’ शामिल हैं।

    इसके साथ ही फिल्म 2019 में रिलीज़ हुई फिल्मों में से टॉप फाइव ओपनिंग वीकेंड फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है। इस सूची में क्रमशः ‘गली बॉय’, ‘टोटल धमाल’, ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’ और ‘लुका छुप्पी‘ शामिल हैं।

    वहीँ दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुका छुप्पी‘ भी हिट हो गई है। फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ रूपये कमा लिए हैं। तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “लुका छुप्पी ने पांचवे दिन अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखी है। फिल्म अच्छी तरह ट्रेंड कर रही है।

    तीसरा और चौथा दिन बहुत मज़बूत था। शुक्रवार 8.01 करोड़, शनिवार 10.08 करोड़, रविवार 14.04 करोड़, सोमवार 7.90 करोड़, मंगलवार 5.04 करोड़, कुल 45.07 करोड़ रूपये।

    ‘टोटल धमाल’ भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर अबतक कुल 127 करोड़ की कमाई की है के बारे में आदर्श ने लिखा है कि, “टोटल धमाल लोगों की पसंदीदा बनी हुई है। दूसरे सप्ताह- शुक्रवार 4.75 करोड़ , शनिवार 7.02 करोड़, रविवार 11.45 करोड़, सोमवार 6.03 करोड़, मंगलवार 3.20 करोड़, कुल 127 करोड़।”

     

    वहीं सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘सोनचिड़िया‘ का मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा। पिछले दिन की तुलना में फिल्म का कलेक्शन काफी काम रहा। फिल्म ने अबतक 5.50 करोड़ रूपये कमाए हैं।

    यह भी पढ़ें: ’83 द फिल्म’ में मदनलाल की भूमिका करेंगे पंजाबी गायक हार्डी संधू, शाकिब सलीम बनेंगे मोहिंदर अमरनाथ

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *