Sun. Apr 28th, 2024
    Aniruddh Dave biography in hindi

    अनिरुद्ध दवे भारतीय टेलीविजन के जाने माने अभिनेता हैं। अनिरुद्ध ने इमेजिन टीवी के सीरियल ‘राजकुमार आर्यन’ से अपनी अभिनय के करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘वो रहने वाले महलो की’ में ‘देवेन’ की भूमिका निभाई थी।

    उन्होंने सीरियल ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ में राजवीर का किरदार निभाया था और सीरियल ‘फुलवा’ में ‘लखिया’ के रूप में नजर आए थे। इन सबके अलावा उन्होंने मुख्य भूमिका के रूप में ‘यारो का टशन’ नाम के शो में ‘यारो’ का किरदार अभिनय किया था।

    अनिरुद्ध दवे ने 2016 में हिंदी फिल्म ‘शोरगुल’ में अभिनय किया था। उन्होंने सोनी टीवी के सीरियल ‘पटियाला बेब्स’ में ‘इंस्पेक्टर हनुमान सिंह’ की भूमिका भी निभाई है। अनिरुद्ध का यह किरदार सबसे लोकप्रिय किरदार माना जाता है। उन्हें इंस्पेक्टर के रूप में लोगो ने बहुत पसंद किया है।

    अनिरुद्ध दवे का प्रारंभिक जीवन

    अनिरुद्ध दवे का जन्म 21 जुलाई 1986 को देहरादून में हुआ था। अनिरुद्ध राजस्थान के रहने वाले एक ब्राह्मण परिवार से हैं। उसकी एक बड़ी बहन है। अनिरुद्ध के माता-पिता जयपुर में शिक्षा विभाग में हैं। उन्होंने ‘केन्द्रीय विद्यालय’ से अपने स्कूल की पढाई पूरी की थी।

    उन्होंने ‘कंप्यूटर एप्लीकेशन’ में ‘राजस्थान कॉलेज’ से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी। बचपन से ही अनिरुद्ध अभिनेता बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद ही थिएटर में काम करना शुरू कर दिया था। इसके बाद अनिरुद्ध ने दिल्ली जाने का फैसला किया था और वहां जाकर उन्होंने ‘राशोमन’, ‘हाय मेरा दिल’, ‘मैन विदाउट शैडो’, ‘जात ना पुछो साधु विजय तेंदुलकर’ जैसे प्रसिद्ध नाटकों में अभिनय करना शुरू किया था।

    उनका हमेशा से ‘दिल्ली नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ के फैकल्टी के साथ संबंध था और उन्होंने उस मंच पर भी कई नाटकों का प्रदर्शन किया है। साल 2000 में अनिरुद्ध को अभिनय और थिएटर नाटकों के लिए ‘के.आर. नारायणन’ द्वारा ‘राष्ट्रपति अवार्ड’ से सम्मानित किया गया था।

    अनिरुद्ध दवे का व्यवसाय जीवन

    अनिरुद्ध दवे ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में की थी। अनिरुद्ध ने सबसे पहले इमेजिन टीवी के सीरियल ‘राजकुमार आर्यन’ में मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम भी ‘राजकुमार आर्यन’ ही था। इस सीरियल के बाद 2009 में उन्होंने ‘वो रहने वाली महलों की’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इन्होने ‘देवेन’ उर्फ़ ‘देव’ का किरदार अभिनय किया था। यह सीरियल सहारा वन पर दर्शाया जाता था।

    2010 में अनिरुद्ध ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘राजवीर’ था। 2011 में अनिरुद्ध ने कलर्स टीवी के सीरियल ‘फुलवा’ में ‘लखिया’ का किरदार निभाया था। इस सीरियल में इनके साथ सरगुन मेहता ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। 2011 में ही स्टार प्लस के सीरियल ‘रुक जाना नहीं’ में एक बार फिर अनिरुद्ध को देखा गया था।

    इस सीरियल में इन्होने ‘इंदु सिंह’ का किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके साथ पूजा शर्मा ने मुख्य किरदार को दर्शाया था। 2012 में सीरियल ‘रुक जाना नहीं’ को अलविदा कहकर उन्होंने ज़ी टीवी के सीरियल ‘आज की हाउसवाइफ है….. सब जानती है’ में अभिनेत्री सुहासी गोरडिआ धामी के साथ अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘कन्हैयां चतुर्वेदी’ था।

    2014 में एक बार फिर अनिरुद्ध ने ज़ी टीवी के सीरियल ‘बंधन’ में अभिनय किया था। इस सीरियल में इनके किरदार का नाम ‘देव प्रताप पाटेल’ था। इस सीरियल को सितम्बर 2014 से अप्रैल 2015 तक टीवी पर दर्शाया गया था। अनिरुद्ध के साथ इस सीरियल में भानुजीत सूदन और छवि पांडेय ने मुख्य किरदारों की भूमिका निभाई थी। 2015 में इन्हे सब टीवी के सीरियल ‘यम है हम’ में देखा गया था।

    इस सीरियल में इन्होने ‘भैया जी’ का किरदार दर्शाया था। इसी साल इन्होने सोनी टीवी के सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में ‘शिशुपाल’ का किरदार अभिनय किया था। 2016 में इस सीरियल को अलविदा कहने के बाद उन्होंने सब टीवी के सीरियल ‘यारो का टशन’ में एक रोबॉट, जिसका नाम ‘यारो’ होता है उसका किरदार अभिनय किया था। इस सीरियल को सब टीवी पर जुलाई 2016 से मई 2017 तक दर्शाया गया था। अगर एपिसोड की बात करे तो इस सीरियल के कुल 214 एपिसोड टीवी पर दिखाए गए थे।

    2016 में ही इन्होने अर्रे के शो ‘आई डोंट वॉच टीवी’ मे भाग लाया था। 2018 में अनिरुद्ध ने सोनी टीवी के सीरियल ‘पटियाला बेब्स’ में अभिनय किया है। इस सीरियल में इन्होने इंस्पेक्टर हनुमान सिंह का किरदार अभिनय किया है। यह सीरियल नवंबर 2018 से अभी तक टीवी पर दर्शाया जा रहा है। इनके इस इंस्पेक्टर वाले किरदार को लोगो ने बहुत पसंद किया है।

    अनिरुद्ध दवे के फिल्मो के सफर की बात करे तो इन्होने 2009 में बॉलीवुड की फिल्मो में डेब्यू किया था। अनिरुद्ध की सबसे पहली फिल्म ‘तेरे संग’ थी। इस फिल्म में इन्होने एक छोटा सा किरदार अभिनय किया था। इसके बाद 2016 में इन्होने एक बार फिर फिल्मो की दुनिया में वापसी की थी। इस बार इन्हे हिंदी फिल्म ‘शोरगुल’ में देखा गया था। इस फिल्म में इनके किरदार का नाम ‘रघु’ था।

    इस फिल्म में अनिरुद्ध के साथ आशुतोष राणा, जिमी शेरगिल, सुहा गजन और हितेन तिवारी ने मुख्य किरदारों को दर्शाया था। 2019 में एक बार फिर अनिरुद्ध ने हिंदी फिल्म ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ में अभिनय किया है। इस फिल्म में इन्होने ‘विकास’ का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद इसी साल उन्हें एक और हिंदी फिल्म ‘प्रणाम’ में भी देखा गया है। इस फिल्म में इन्होने ‘अर्जुन’ का किरदार अभिनय किया था। अनिरुद्ध दवे को अपने अभिनय की बदौलत फ़िल्मी करियर में बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला है।

    अनिरुद्ध दवे द्वारा अभिनय किए गए सीरियल और उनके किरदार

    • 2008, इमेजिन टीवी के सीरियल ‘राजकुमार आर्यन’ में ‘राजकुमार आर्यन’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2009, सहारा वन के सीरियल ‘वो रहने वाली महलों की’ में ‘देवेन’ उर्फ़ देव का किरदार अभिनय किया था।
    • 2010, ज़ी टीवी के सीरियल ‘मेरा नाम करेगी रोशन’ में ‘राजवीर’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2011, कलर्स टीवी के सीरियल ‘फुलवा’ में ‘लखिया’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2011 – 2012, स्टार प्लस के सीरियल ‘रुक जाना नहीं’ में ‘इंदु सिंह’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2012 – 2013, ज़ी टीवी के सीरियल ‘आज की हाउसवाइफ है … सब जानती है’ में ‘कन्हैया चतुर्वेदी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2014, ज़ी टीवी के सीरियल ‘बंधन’ में ‘देव प्रताप पाटिल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015, सब टीवी के सीरियल ‘यम हैं हम’ में ‘भैया जी’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015 – 2016, सोनी टीवी के सीरियल ‘सूर्यपुत्र कर्ण’ में ‘शिशुपाल’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2015 – 2016, ज़ी टीवी के सीरियल ‘जानबाज़ सिंदबाद’ में ‘ज़ुहैर’ और ‘ज़ाहिद’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2016 – 2017, सब टीवी के सीरियल ‘यारो का टशन’ में ‘यारो’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2016, अर्रे के शू ‘आई डोंट वॉच टीवी’ में भाग लिया था।
    • 2018 से अभी तक, सोनी टीवी के सीरियल ‘पटियाला बेब्स’ में ‘हनुमान सिंह’ का किरदार अभिनय किया था।

    अनिरुद्ध दवे द्वारा अभिनय किए गए फिल्म और उनके किरदार

    • 2009, हिंदी फिल्म ‘तेरे संग’ में अभिनय किया था।
    • 2016, हिंदी फिल्म ‘शोरगुल’ में ‘रघु’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2019, हिंदी फिल्म ‘छोरियां छोरों से काम नहीं होती’ में ‘विकास’ का किरदार अभिनय किया था।
    • 2019, हिंदी फिल्म ‘प्रणाम’ में ‘अर्जुन’ का किरदार अभिनय किया था।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2019, ‘राजस्थान फिल्म फेस्टिवल’ में फिल्म ‘छोरियां छोरों से काम नहीं होती’ के लिए ‘बेस्ट एक्टर डेब्यू (मेल)’ का अवार्ड मिला था।

    अनिरुद्ध दवे का निजी जीवन

    अनिरुद्ध दवे के लव लाइफ के बारे में बात करे तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड ‘शुभी आहूजा’ से नवंबर 2015 में शादी कर ली थी। दोनों एक दूसरे को काफी लम्बे अरसे से डेट कर रहे थे। अनिरुद्ध को जानवरो ने बेहद लगाव है और खास कर कुत्तो को बहुत पसंद करते हैं।

    अनिरुद्ध बहुत अच्छे अभिनेता हैं और जनता का प्यार उन्हें भरपूर मिलता आ रहा है। इनके फैंस इन्हे सोनी टीवी के सीरियल में ‘हनुमान सिंह’ के किरदार में बहुत पसंद कर रहे हैं।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    One thought on “अनिरुद्ध दवे की जीवनी”
    1. I like your acting in Patiala babes so much.serial mein to apka role khtam ho gaya,kafi bura laga.again kis serial ya film mein aa rahe hai

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *