Mon. Dec 23rd, 2024
    zareen khan biography in hindi

    ज़रीन खान भारतीय फिल्मो की अभिनेत्री हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मो के अलावा पंजाबी, तमिल और तेलुगु फिल्मो में भी अभिनय किया है। ज़रीन ने अपने अभिनय की शुरुआत अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘वीर’ से कि थी। इसके बाद उन्हें ‘रेडी’, ‘हाउसफुल 2’, ‘जाट जेम्स बॉन्ड’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘1921’ जैसी फिल्मो में अभिनय करते हुए देखा गया है।

    उन्होंने अपने व्यवसाय जीवन की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। उन्होंने अपना डेब्यू म्यूजिक एल्बम में भी कर लिया है जिसका नाम ‘प्यार माँगा है’ था। इस गाने को अरमान मलिक और नीति मोहन ने गाया था।

    ज़रीन खान का निजी जीवन

    ज़रीन खान का जन्म 14 मई 1987 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। ज़रीन ने एक मुस्लिम परिवार में जन्म लिया था। ज़रीन की एक बहन हैं। उन्होंने अपने स्कूल की पढाई ‘दुरुएलो कान्वेंट हाई स्कूल’, मुंबई से पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने ‘रिज़वी कॉलेज ऑफ़ साइंस’, मुंबई से अपने कॉलेज के पढाई शुरू की थी।

    हालांकि बाद में उन्होंने मॉडलिंग और अभिनय के लिए कॉलेज की पढाई आधी ही छोड़ दी थी। ज़रीन को हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा उर्दू, मराठी और थोड़ी बहुत पश्तो भाषा भी आती हैं।

    ज़रीन खान का व्यवसायिक जीवन

    ज़रीन खान का अभिनय का शुरुआती दौर

    ज़रीन खान ने अभिनय सिखने के लिए ‘सुभाष घई’ के फिल्म स्कूल ‘व्हिस्टलिंग वुड्स’ में दाखिला लिया था। उन्हें हिंदी फिल्म ‘युवराज’ के सेट पर अभिनेता सलमान खान ने देखा था। सलमान ने ज़रीन को देखती ही, उन्हें अपनी आने वाली फिल्म ‘वीर’ में कास्ट करने का फैसला लिया था। इस तरह ज़रीन को साल 2010 में ‘अनिल शर्मा’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वीर’ में अभिनेता सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला था।

    इस फिल्म में ज़रीन ने एक राजकुमारी का किरदार अभिनय किया था, जिसे सलमान खान प्यार करते हैं। राजकुमारी के किरदार का नाम ‘यशोधरा’ था। फिल्म को दर्शको ने बिलकुल पसंद नहीं किया था। हालांकि ज़रीन के अभिनय की कुछ क्रिटिक्स द्वारा थोड़ी बहुत सराहना की गई थी। इस फिल्म में ज़रीन को देखने के बाद, उनकी तुलना अभिनेत्री कैटरीना कैफ से की गई थी, और कहा गया था की वो दिखने में कैटरीना जैसी लगती हैं।

    इसके बाद सलमान खान ने उन्हें अपनी फिल्म ‘रेडी’ के एक हिट आइटम गाने में अभिनय करने का मौका दिया था। उन्होंने इस फिल्म के ‘करैक्टर ढीला’ गाने पर सलमान के साथ ही डांस किया था। इसके बाद इसी फिल्म में ज़रीन ने एक कैमिओ किरदार भी दर्शाया था। यह फिल्म साल 2011 में रिलीज़ हुई थी और फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था।

    ज़रीन खान का फिल्मो का आगे का सफर

    ज़रीन खान ने साल 2012 में वाईएस 18 में ‘इंडियन इंटरनेशनल जेवेल्लरी वीक’ में रैंप वॉक किया था। ज़रीन की दूसरी फिल्म भी साल 2012 में ही रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का नाम ‘हाउसफुल 2’ था और फिल्म के निर्देशक ‘साजिद खान’ थे। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को अक्षय कुमार, असिन थोट्टूमकल, जैकलीन फर्नांडिस, जॉन अब्राहिम, रितेश देशमुख, ज़रीन खान, शाज़हन पदमसी और श्रेयस तालपड़े ने दर्शाया था। फिल्म को दर्शको ने बहुत पसंद किया था।

    क्रिटिक्स द्वारा भी फिल्म को पसंद किया गया था और उन्होंने ज़रीन के अभिनय की तारीफ भी की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में दर्शको का बहुत प्यार पाया था। साल 2013 में ज़रीन ने तमिल फिल्मो में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म ‘नान राजवँगा पोगीरें’ के गाने ‘मालगोवे’ में डांस किया था। इस फिल्म में किए गए ज़रीन के डांस की क्रिटिक्स ने तारीफ की थी और कहा था की “ज़रीन ने गाने में बहुत ऊर्जा दाल दी थी जिसकी वजह से गाने को बहुत पसंद किया गया था।” इसके बाद ज़रीन खान ने साल 2014 अपना डेब्यू पंजाबी फिल्मो में भी किया था।

    उन्होंने पंजाबी फिल्म ‘जाट जेम्स बॉन्ड’ में ‘लाली’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में ज़रीन ने अभिनेता और गायक गिप्पी गरेवाल के साथ मुख्य किरदार को दर्शाया था। इस फिल्म में उनके अभिनय को बहुत तारीफें मिली थी और फिल्म को भी दर्शको ने बहुत पसंद किया था। साल 2014 में ज़रीन ने एक और फिल्म में अभिनय किया था, जिसका नाम ‘डीईए : डेथ ऑफ़ अमर’ था। इस फिल्म में ज़रीन ने जॉर्नलिस्ट का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2015 में ज़रीन खान ने फिल्म ‘हेट स्टोरी 3’ में अभिनय किया था। इस फिल्म के निर्देशक ‘विशाल पांडेय’ थे और फिल्म में ज़रीन ने ‘सिया दीवान’ नाम का किरदार अभिनय किया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को शरमन जोशी, करन सिंह ग्रोवर और ज़रीन खान ने निभाया था। इस फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स, दोनों ने ही बहुत पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में बेहतरीन कमाई के साथ अपना नाम हिट फिल्मो की लिस्ट में शामिल किया था।

    साल 2016 में ज़रीन को फिल्म ‘वीरप्पन’ में एक आइटम गाने पर डांस करते हुए देखा गया था। गाने का नाम ‘खल्लास’ था। इसके बाद इसी साल फिल्म ‘वजह तुम हो’ में भी उन्होंने ‘माहि वे’ गाने पर डांस किया था। इन दोनों ही गानो को दर्शको ने बहुत पसंद किया था। साल 2017 में ज़रीन खान ने ‘अनंत महादेवन’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अक्सर 2’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में ज़रीन के साथ मुख्य किरदार को गौतम रोड़े और अभिनव शुक्ला ने निभाया था। फिल्म में ज़रीन ने ‘शीना’ नाम का किरदार अभिनय किया था।

    साल 2018 में भी ज़रीन को फिल्म ‘1921’ में अभिनय करते हुए देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने ‘रोज’ नाम का किरदार अभिनय किया था। फिल्म के निर्देशक ‘विक्रम भट्ट’ थे और फिल्म में मुख्य किरदारों को ज़रीन खान और करन कुंद्रा ने निभाया था।

    साल 2019 की बात करे तो उन्होंने उस साल तेलुगु फिल्मो में अपना डेब्यू किया था। उनकी पहली तेलुगु फिल्म का नाम ‘चाणक्य’ था, जिसमे उन्होंने एजेंट ‘ज़ुबेना’ का किरदार अभिनय किया था। इसके बाद उसी साल ज़रीन ने अपनी दूसरी पंजाबी फिल्म में अभिनय किया था, जिसका नाम ‘डाका’ था। इस फिल्म में उन्होंने एक बार फिर गिप्पी गरेवाल और राना रनबीर के साथ अभिनय किया था। ज़रीन के आने वाले फिल्म की बात करे तो उन्हें हिंदी फिल्म ‘हम भी अकेले तुम भी अकेले’ में देखा जाएगा। इस फिल्म में ज़रीन के साथ अभिनेता ‘अंशुमन झा’ को भी देखा जायगा। इसके बाद उन्हें अशोक नंदा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वन डे’ में भी देखा जाएगा।

    पुरस्कार और उपलब्धियां

    • 2015, पंजाबी फिल्म ‘जाट जेम्स बॉन्ड’ के लिए ‘बेस्ट फीमेल डेब्यू’ का अवार्ड्स मिला था।
    • 2018, ’11वें ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 2018′ के लिए ‘हिंदी सिनेमा गौरव अवार्ड्स’ का अवार्ड मिला था।

    ज़रीन खान का निजी जीवन

    ज़रीन खान के पसंदीदा चीज़ो की बात करे तो उन्हें खाने में चॉकलेट्स बहुत पसंद हैं। उनके पसंदीदा अभिनेता सलमान खान हैं। अभिनेत्रियों में उन्हें करीना कपूर और पेनेलोपे क्रूज़ पसंद हैं। ज़रीन की पसंदीदा फिल्म जब वे मेट, टाइटैनिक और अवतार हैं। उनके पसंदीदा ऑर्थर पाउलो कोएल्हो हैं।

    ज़रीन को घूमने की जगहों में दुबई, थाईलैंड और मालदीव्स पसंद हैं। ज़रीन अपने स्कूल के दिनों में पढ़ने में बहुत होशियार थीं और हमेशा 90% से ज़्यादा ही नंबर लाती थीं। उन्हें एक डॉक्टर बनना था, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनका वो सपना पूरा नहीं हो सका था। ज़रीन का वज़न पहले लगभग 100 किलो था, लेकिन उन्होंने जब अभिनेत्री बनने का सोचा था तो उन्होंने लगभग 40 किलो तक अपना वज़न घटाया था।

    साल 2017 में ज़रीन की लोगो ने बहुत तारीफ की थी क्युकी उस साल एक वज़न घटाने वाली कंपनी ने उन्हें 1 करोड़ देने का प्रस्ताव रखा था और बदले में ज़रीन खान को उस कंपनी का प्रचार करना था। ज़रीन ने ऐसा करने से साफ़ इंकार किया था और कहा था की “मैं कोई भी ऐसा प्रचार नहीं करुँगी जिसमे मुझे भरोसा ना हो। मैंने बहुत मेहनत के बाद, जिम में घंटो बिताके अपना वज़न कम किया था, और इस चीज़ का कोई सरल रास्ता नहीं है।” इस बात पर मीडिया में उनकी बहुत वाहवाही हुई थी।

    आप अपने सवाल और सुझाव नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    [ratemypost]

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *