Tue. Jan 21st, 2025
    "सिम्बा" बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 8: फिल्म ने 200 करोड़ रूपये की तरफ बढ़ाये अपने कदम

    रोहित शेट्टी निर्देशित “सिम्बा” बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ही तेज़ी से आगे बढ़ती जा रही है। रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ने पहले ही हफ्ते 150.81 करोड़ रूपये की कमाई करके सुपरहिट का टैग ले लिया है। अब फिल्म 200 करोड़ रूपये की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है।

    व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने ट्वीट कर लिखा-“सिम्बा के बेंचमार्क-दिन 3: 50 करोड़ रूपये कमाए, दिन 5: 100 करोड़ रूपये कमाए, दिन 7: 150 करोड़ कमाए। आस पास कोई बड़ी रिलीज़ नहीं है इसलिए सिम्बा जल्द 200 करोड़ रूपये भी कमा लेगी। 250 करोड़ रूपये का आकड़ा भी छू सकती है अगर अगले हफ्ते भी ऐसी प्रदर्शन चला तो।”

    ये फिल्म रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। इसने पहले ही दिन 20.72 करोड़ रूपये कमा लिए थे। और इसी के साथ ये रोहित शेट्टी की 100 करोड़ का आकड़ा छूने वाली आठवीं फिल्म है।

    ये फिल्म रोहित शेट्टी के रोहित शेट्टी पिक्चर और करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्वा मेहता के धरमा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है। ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी और ये भारत के अलावा विदेशों में भी कमाल का प्रदर्शन दिखा रही है।

    “सिम्बा” ने अभी तक इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रूपये कमा लिए हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *