Sat. Apr 27th, 2024
    बजरंग पुनिया- साक्षी मलिक

    ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और विश्व नंबर 1 बजरंग पुनिया मंगलवार से शुरू होने वाली एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के अभियान की अगुवाई करेंगे।

    साक्षी और बजरंग पुनिया के अलवा विनेश फोगाट भी एक बड़ा नाम है जो जो मेगा-इवेंट के दौरान शीर्ष सम्मान के लिए तैयार होंगे।

    विनेश अपने लिए इस मेघा इवेंट में अच्छा करने की कोशिश करेगी क्योंकि वह पहली बार 53 किग्रा भार वर्ग में भाग लेंगी।

    उन्होने इस भार वर्ग में पहली बार बुल्गारिया में हुए यूडब्ल्यूडब्ल्यू डेन कोलोव-निकोला पेट्रोव टूर्नामेंट में भाग लिया था और अपने नाम रजत पदक किया था।

    उसी प्रतियोगिता में, बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

    साक्षी, जो रियो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता थी, उन्हे भी महिलाओं के 65 क्रिगा में रजत पदक से ही संतुष्ट रहना पड़ा, वही पूजा ढांढा ने 59 किग्रा में येल्लो मेटल जीता था।

    एशियन चैंपियनशिप में साक्षी 63 क्रिगा में प्रतिस्पर्धा करेंगी जबकि नवजोत कौर 65 क्रिगा में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

    पूजा ढांढा इस टूर्नामेंट में 57 किग्रा में भाग लेंगी।

    एशियन गेम्स की कांस्य पदक विजेता दिव्या काकरन भी अब प्रतिस्पार्धी रेसलिंग में भाग लेने को तैयार है और वह 68 किग्रा में भाग लेंगी। इससे पहले वह कुछ समय से चोट के कारण कुश्ती में भाग नही ले पा रही थी।

    राष्ट्रीय चैंपियन अमित धानकर दो बार ओलंपिक मेडलिस्ट रह चुके सुशील कुमार की अनुपस्थिती में 74 किग्रा में भाग लेंगे।

    धानकर इससे पहले 2013 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता रह चुके है।

    राहुल अवारे ने भी भारतीय कुश्ती टीम में वापसी की है और वह 61 किग्रा में भाग लेने को तैयार है।

    पुरुष फ्रीस्टाइल में, प्रवीण राणा 79 और सत्यव्रत कादयान 97 किग्रा में भाग लेंगे और वह पोडियम में खड़े होने के लिए अहम खिलाड़ियो में से भी एक है।

    चैंपियनशिप, जिसका समापन 28 अप्रैल को होगा, प्रतियोगिता के आखिरी दो दिनों में ग्रीको-रोमन पहलवानों को शीर्ष सम्मान के लिए लड़ते हुए देखा जाएगा।

    स्क्वाड:

    पुरुष फ्रीस्टाईल: रवि कुमार (57 किग्रा), राहुल अवारे (61 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा), रजनीश (70 किग्रा), अमित धनखड़ (74 किग्रा), प्रवीण राणा (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), विक्की (92 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा) ) और सुमित (125 किग्रा)।

    महिला कुश्ती: सीमा (50 किग्रा), विनेश फोगट (53 किग्रा), ललिता सेहरावत (55 किग्रा), पूजा ढांडा (57 किग्रा), मंजू (59 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), नवजोत कौर (65 किग्रा), दिव्या काकरान (68 किग्रा), किरण (72 किग्रा)। और पूजा (76 किग्रा)।

    ग्रीको रोमन स्टाईल: मंजीत (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), विक्रम कुमार (63 किग्रा), रविंदर (67 किग्रा), योगेश (72 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), हरदीप सिंह (97 किग्रा) और प्रेम कुमार (130 किग्रा)।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *