इस साल नहीं शुरू होगी शाहरुख़ खान की फिल्म "डॉन 3" की शूटिंग, जानिए वजह

काफी दिनों से शाहरुख़ खान की फिल्म “डॉन 3” को लेकर अफवाहें बन रही हैं। कभी खबर आती है कि किंग खान ने इस फिल्म के लिए राकेश शर्मा की बायोपिक को छोड़ दिया तो कोई फिल्म का शीर्षक बता देता है। मगर अभी तक फिल्म को लेकर मेकर्स या शाहरुख़ ने कोई पुष्टि नहीं की है। हालांकि, अब खबर आ रही है फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू नहीं होगी।

खबरों के अनुसार, इसका सम्बन्ध फिल्म के निर्देशक फरहान अख्तर से है। वे इस साल राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘तूफ़ान’ की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे। हाल ही में, मेहरा से बात हुई तो उन्होंने खुल कर ‘तूफ़ान’ और फरहान अख्तर के बारे में बताया।

मेहरा ने बताया कि जैसे उन्होंने फरहान के साथ ‘भाग मिल्खा भाग’ की थी, वैसे ‘तूफ़ान’ किसी असल कहानी पर आधारित नहीं है। ये एक बॉक्सर की प्रेम-कहानी होगी। फिल्म की कहानी अंजुम राजबली ने लिखी है। उन्होंने आगे ये बताया कि फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू हो जाएगी और फ़िलहाल फिल्म की तैयारिया चल रही हैं।

तो ये स्पष्ट संकेत तो मिल ही गया कि फरहान पूरे साल ‘तूफ़ान’ की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे जिससे शाहरुख़ खान की “डॉन 3” बनाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाएगा। और रहा सवाल बादशाह खान का तो वो पूरे साल तो खाली बैठेंगे नहीं तो ये देखना यही है कि वे अब कौनसी फिल्म साइन करते हैं।

ऊपर से, हाल ही में एक इंटरव्यू में जब फरहान से “डॉन 3” के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-“हम अभी तथ्य पर बात करेंगे। अफवाहों पर फिर कभी चर्चा कर लेंगे।” इसका मतलब स्पष्ट है कि “डॉन 3” फ़िलहाल उनकी प्राथमिकता नहीं है।

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *