Fri. Apr 26th, 2024
    lok sabha

    नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)| लोकसभा (Lok Sabha) सोमवार को भाषाई विविधता का गवाह बनी। नवनिर्वाचित सदस्य अंग्रजी और संस्कृत समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में शपथ ले रहे हैं।

    अधिकतर सांसद हिदी में शपथ ले रहे हैं, वहीं दिल्ली के सांसद हर्षवर्धन, मीनाक्षी लेखी और पहली बार सांसद बने प्रताप चंद्र सारंगी ने संस्कृत में शपथ ली।

    हरसिमरत कौर बादल ने पंजाबी में, अरविंद सावंत ने मराठी में, डी.वी. सदानंड गौड़ा ने कन्नड़ में, भर्तृहरी महताब ने उड़िया में, उधमपुर के सांसद जितेंद्र सिंह ने डोगरी में शपथ ली।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिह, सड़क परिवहन और यातायात मंत्री नितिन गड़करी और महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने हिंदी में शपथ ली।

    केरल से कांग्रेस के सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश ने हिदी में शपथ लेकर सबको चौंका दिया। हिदीभाषी सदस्यों ने मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया।

    17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को हुआ और प्रोटेम स्पीकर वीरेंद्र सिंह सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं। शपथ ग्रहण मंगलवार को भी जारी रहेगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *