Sat. Apr 27th, 2024
    रोहित-शिखर

    जैसे की इंग्लैंड और वेल्स में होने वाले विश्वकप के लिए अब केवल दो हफ्ते बाकि है, ऐसे में भारत को विश्वकप के लिए पसंदीदा टीमो में से एक माना जा रहा है। जिसके पीछे मुख्य कारण भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर है, जो पिछले कुछ सालो से शानदार खेल खेलते आ रहे है। विराट कोहली के अलावा शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भी अपनी जिम्मेदारियो को समझते हुए पिछले कुछ सालो से लगातार प्रदर्शन करते आए है।

    धवन और रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस समय सबसे सफल ओपनिंग जोड़ी में से एक है और दोनो मेघा इवेंट में भारतीय टीम से ओपनिंग करेंगे। मेन इन ब्लू अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ करेगी। दोनो ओपनर बल्लेबाज हाल में खत्म हुई इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी संबंधित फ्रेंचाईजी के लिए खेल रहे थे।

    हालांकि, दोनो 22 मई को दोनो एक दूसरे से मिलेंगे क्योंकि भारत अपने विश्वकप अभियान को शुरु करने के लिए इंग्लैंड रवाना होगा. शोपीस इवेंट से पहले, धवन से पूछा गया था कि वह आईपीएल के दौरान रोहित के साथ संपर्क में थे। सवाल का जबाव देते हुए धवन ने मजाकिया ढंग मे कहा रोहित मेरी पत्नी नही है और यह एक छोटी से बात है जिसके लिए मैं उनसे संपर्क करुं।

    टाइम्स नाउ के हवाल से धवन नेकहा, बाते करके क्या होगा? वो मेरी बीवी थोड़ी है अगर आप किसी के साथ कई सालो से खेलत है तो आप उसे अदंर-बाहर दोनो तरफ से अच्छे से जानते है। रोहित के साथ ऐसा कोई विशेष नही है जो मुझे करना चाहिए। यह केवल मानसिकता के ऊपर है। यहां तक मैं पृथ्वी के साथ बल्लेबाजी करता हूं, दो गेम सामान्य रहती है। अगर कोई व्यक्ति अच्छा खेल रहा होता है तो दूसरे का काम केवल उसको समर्थन करने का होता है।”

    रोहित शर्मा-शिखर धवन: स्वर्ग में बनी जोड़ी की तरह

    धवन और रोहित सबसे पहले एक साथ 2011 में बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे और दोनो नें मिलकर 103 साझेदारी साथ की है जिसमे उन्होने 44.96 की औशत से 4586 रन बनाए है। दोनो ने मिलकर 15 शतक और 13 अर्धशतक बनाए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *