Thu. Dec 19th, 2024
    raw, kesari latest box office

    जॉन अब्राहम की ‘रोमियो अकबर वाल्टर’ की सोमवार को अच्छी पकड़ थी। इसदिन फिल्म ने 3 करोड़ रूपये की कमाई की है।

    फिल्म ने शुक्रवार को 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जिसकी तुलना में कमाई 50 प्रतिशत तक घट गई है।

    शहरी मल्टीप्लेक्स में लोग फिल्म देखने आ रहे हैं।

    यदि फिल्म सोमवार को 4 करोड़ का आंकड़ा पार करती तो इसके लिए और भी बेहतर होता लेकिन फिल्म बाकी सप्ताह के दिनों में भी इसी तरह का स्तर बनाए रखती है, तो इसका परिणाम पहले सप्ताह में अच्छा होगा।

    फिल्म की अबतक की कुल कमाई 25.07 करोड़ है और इस सप्ताह यह 30 करोड़ का आंकड़ा निश्चित रूप से पार कर लेगी।

    इस बीच, केसरी ने सोमवार को 1 करोड़ रुपये का और कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई अब र 144.02 करोड़ है। सप्ताह के ख़त्म होने से पहले अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म लगभग 146 करोड़ कमा लेगी। इसके बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म 150 करोड़ क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं।

    हाल ही में तमिलरोकर्स, कुख्यात पायरेसी वेबसाइट ने जॉन अब्राहम-मौनी रॉय की नवीनतम फिल्म रोमियो अकबर वाल्टर को ऑनलाइन लीक कर दिया है।

    निर्देशक रोबी ग्रेवाल की जासूसी-एक्शन-थ्रिलर फिल्म को फिल्म निर्माताओं और आलोचकों दोनों से समान रूप से नकारात्मक समीक्षा मिली है।

    दक्षिण भारतीय फ़िल्मों, बॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्मों की पायरेटेड प्रतियां बनाने वाली वेबसाइट ने पहले अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’, रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’, आमिर ख़ान की ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’, रजनीकांत की ‘2.0’ और शाहरुख़ ख़ान की ‘ज़ीरो’ लीक की है।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ऐसे लव मेकिंग सीन जिनको देखकर आपकी हंसी छुट जाएगी

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *