Fri. Apr 26th, 2024
    रेलवे भर्ती को बुलाया पी चिदंबरम ने सरकार का एक और जुमला

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि अगले दो साल में लगभग करीबन 3 लाख लोगों को भर्ती करने की रेलवे की घोषणा एक और जुमला है।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि सरकार के कई विभागों में कहानी एक जैसी है, एक तरफ खाली पद हैं और दूसरी तरफ, बेरोजगार युवा हैं।

    उनके मुताबिक, “रेलवे ने करीब 5 वर्षों तक 2,82,976 पदों को खाली रखा और अब अचानक नींद से जागते हुए कहा कि हम 3 महीने में इन पदों को भर देंगे। एक और जुमला। इस सरकार में दूसरे विभागों की भी लगभग यही कहानी है। एक तरफ पद खाली पड़े हैं, तो दूसरी तरफ युवा बेरोजगार खड़े हैं।”

    रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा था कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर अगले छह महीनों के भीतर लगभग 1.31 लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगा और अगले दो वर्षों में लगभग एक लाख और अधिक कर्मचारियों की भर्ती करेगा।

    भारतीय रेलवे के पास 15,06,598 कर्मचारियों की मंजूरी है। इनमें से 12,23,622 कर्मी पंजी पर हैं।

    शेष 2,82,976 पद खाली हैं। गोयल ने कहा था कि रेलवे में 1,51,548 पदों के लिए भर्ती चल रही है, 1,31,428 पद अभी भी खाली हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *