Sun. Apr 28th, 2024
    Rahul-Gandhi_

    राहुल गाँधी, पांच राज्यों के विधान सभा चुनावो के नतीजे घोषित होने के बाद, बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। मंगलवार की शाम, संवाददाताओ से बात करते हुए उन्होंने कहा-“साफ़ ज़ाहिर है कि जो पीएम मोदी ने वादा किया उसे वो पूरा नहीं कर पाए।”

    कांग्रेस को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत हासिल हुई है और मध्य प्रदेश में भी उसने भाजपा को कड़ी टक्कर दी है। उसने मिजोरम और तेलंगाना में तो खराब प्रदर्शन किया मगर बाकी राज्यों की जीत ने इस हार को ढक लिया।

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा-“जब पीएम मोदी को चुना गया था, उन्हें रोजगार और भ्रस्टाचार जैसे कारणों की वजह से चुना गया था। अब, मतदाताओं को भ्रमित कर रहे हैं। उनका मानना है कि पीएम भ्रस्टाचार में शामिल हैं और ये हार उसी का परिणाम है।”

    राहुल गाँधी और उनकी पार्टी कांग्रेस के लिए ये 2014 से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। 2014 के लोक सभा चुनाव में, मोदी ने 10 से चल रहे कांग्रेस के शासन को हटाकर खुद प्रधामंत्री की राज गद्दी संभाली थी।

    उसी 2014 लोक सभा चुनाव की हार पर बात करते हुए राहुल ने कहा-“मैं अपनी माँ से यही बात कर रहा था कि 2014 के चुनाव मेरे लिए पूर्ण रूप से अच्छे थे। मैंने उस चुनाव से बहुत कुछ सीखा। मैंने सीखा कि सबसे महत्वपूर्ण चीज विनम्रता होती है। सच कहूँ तो नरेंद्र मोदी ने मुझे एक सबक सिखाया है-कि क्या नहीं करना है। पीएम मोदी को एक बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी सौपी गयी थी। ये बहुत दुःख की बात है की उन्होंने देश के दिल की धड़कन सुनने से मना कर दिया। उनमे अहंकार आ गया।”

    उन्होंने आगे कहा की 2014 से ये सफर अच्छा था। उन्होंने कहा-“थोड़ी बहुत हार हुई थी मगर ये अच्छी बात है, बुरी बात नहीं।”

    चुनाव अभियान के दौरान, उन्होंने प्रधानमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा था कि ‘चौकीदार चोर है’। इसी बात पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा-“मैंने किसी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं किया था। देश के युवा ने पीएम को काम करने के लिए चुना था। वो चाहते हैं कि देश की आर्थिक संरचना पुनर्जीवित हो जाए। प्रधानमंत्री लकवाग्रस्त है, वे विपक्ष के दबाव पर प्रतिक्रिया नहीं दे पा रहे हैं।”

    उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि वे सब ‘बब्बर शेर’ हैं। और साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश और राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर होने वाले झगड़े की अटकलों को खारिज कर दिया। उनके मुताबिक, “मुख्यमंत्री को लेकर कोई बड़ा मुद्दा नहीं होगा।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *