Tue. Dec 24th, 2024
    deepika padukon aliya bhatt

    आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गली बॉय वेलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है। आलिया और रणवीर इस फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहाँ एक तरफ रणवीर सिंह ने रणबीर की जमकर तारीफ़ की थी वहीँ आलिया दूसरी तरफ दीपिका को अपना पसंदीदा बता रही हैं।

    आलिया ने अब हाल ही में प्रमोशन के दौरान दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ की है। आलिया ने बताया कि वह दीपिका को भाभी नहीं दीदी कह कर बुलाती हैं।

    आलिया गली बॉय फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक रेडियो शो में पहुंची थीं। शो में आलिया ने दीपिका की तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने दीपिका की तारीफ में कहा कि दीपिका ना सिर्फ बाहर से बल्कि अंदर से भी बहुत सुंदर हैं। आलिया कहती हैं- मैंने उनके साथ वक्त बिताया है और मुझे उनके साथ बहुत अच्छा महसूस हुआ। दीपिका वो मेरी फेवरेट हैं।

    जब रेडियो शो के होस्ट ने दीपिका को भाभी कहा तो उस पर आलिया ने कहा- आपकी भाभी, रणवीर सिंह की बेबी और मेरी दीदी। आलिया ने आगे कहा कि- दीपिका के बारे में क्या कहा जाए, उन्हें तो ऊपर वाले ने प्यार से और शिद्दत से बनाया है।

    गली बॉय के प्रमोशन के दौरान ही दीपिका के पति रणवीर सिंह ने अपने वेलेंटाइन डे का प्लान बताया है। रणवीर ने इंडिया फोरम से बातचीत में कहा कि- मैं वेलेंटाइन डे के दिन उसे गली बॉय फिल्म दिखाने ले जाऊंगा।

    रणवीर ने कहा- मुझे लगता है कि ये एक अच्छी फिल्म है और मुझे लगता है कि जब वह इसे देखेगी तो उसे काफी पसंद आएगी। रणवीर कहते हैं कि- फिल्म देखने के बाद दीपिका को मुझ पर गर्व होगा। शायद वो मुझे इस पर शाबाशी भी दे।

    यह भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की फिल्म ‘सांड की आँख’ में एकसाथ नज़र आएंगी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *