Wed. May 8th, 2024
    रणजी ट्राफी
    दिल्ली और पंजाब के बीच खेले जा रहे रणजी ट्राफी मैच में, दिल्ली ने तीसरे दिन की शुरुआत 106 रनो पर 6 विकेट के बाद कि थी, लेकिन तीसरे दिन दिल्ली को ऑलआउट करने में पंजाब को ज्यादा समय नही लगा और दिल्ली की टीम 178 रन के निजी स्कोर पर सिमट गई, तीसरे दिन पंजाब की तरफ से मयंक मारकणडे और विनय चौधरी ने विकेट चटकाए, दिल्ली ने पंजाब के सामने दूसरी इनिंग में सिर्फ 8 रनो का लक्ष्य रखा जिसे पंजाब की टीम ने बिना किसी विकेट खोए हासिल कर लिया।आसाम और हरियाणा के बीच खेले गए रणजी ट्राफी मैच, आसाम की टीम ने पहली इनिंग में 310 रन बनाए थे, वही अपनी पहली इनिंग शुरुआत करने उतरी हरियाणा की टीम ज्यादा रन नही बना पाए और 97 रन के निजी स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई, उसके बाद फॉलओन खेलने आयी हरियाणा की टीम दूसरी इनिंग में 178 रन पर ही ढेर हो गई, और असम की टीम ने एक इनिंग औऱ 35 रन से इस मैच को जीत लिया। दूसरी इनिंग में असम की तरफ से मुख्तार हुसैन और अरुप दास ने 4-4 विकेट लिये और अपनी टीम को जीत दर्ज करवायी।

    परवेज़ रसूल का कमाल 

    परवेज रसूल जो कि जम्मू-कश्मीर के कप्तान हैं, उन्होनें ईलाइट-सी ग्रुप गेम मे सर्विसेज के खिलाफ दूसरे इनिंग में 115 रन बनाए। जम्मू-कश्मीर के कप्तान ने खेल के तीसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत 53 रन से की थी, और लंच के बाद ही रसूल ने 115 रन बना लिये थे। रसूल ने इस मैच में अपने फर्स्ट-क्लास करियर के 4000 रन पूरे कर लिये है, और उसके बाद जम्मू- कश्मीर की टीम 261 रन पर ढेर हो गयी। उसके बाद बल्लेबाजी करने आयी सर्विसेज की टीम के 67 रन पर 5 विकेट हो गए, और अब सर्विसेज की टीम को जीत के लिए केवल 38 रनो की जरुरत हैं।

    रसूल ने इस मैच की पहली इनिंग 85 रन देकर 8 विकेट लिए थे, वह फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में ऐसे चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिसने पहली इनिंग में 8 विकेट औऱ दूसरी इनिंग मे शतक लगाया हैं।इससे पहले 1986, में जम्मू- कश्मीर के रविंद्र पन्डित ने भी यह मुकाम सर्विसेज के खिलाफ अपने नाम हासिल किया था। इस ऑलराउंड ने उस मैच की पहली इनिंग में 158ल रन मारे थे, औऱ दूसरी इनिंग में 33 रन देकर 8 विकेट लिये, औऱ अपनी टीम को नौ विकेट से जीत दर्ज करवायी।

    चंदु सारवाते औऱ जलज भी ऐसे दो क्रिकेटर हैं के नाम भी यह मुकाम हासिल हैं।उतार-चढ़ाव वाले मैच 

    केरल और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में केरल ने मैच में एक बहतरीन वापसी कर ली हैं, और मध्य प्रदेश को शंखा मे डाल दिया हैं। एक वक्त केरला का स्कोर दूसरी इनिंग में 8 रनो पर 4 विकेट था और उसके बाद विष्णु विनोद और सचिन बेबी ने 7वे विकेट के लिए 199 रन जोड़े। इस मैच में सचिन बेबी ने 143 और विष्णु  विनोद ने 155 रन बनाए। केरला ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान में, मध्यप्रदेश के ऊपर 125 रनों की लीड चढ़ा दी हैं।

    चिंतन गाजा के चार विकेट ने मुंबई को तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 157 पर रोक दिया था, औऱ मुंबई की टीम ने 173 रनो की बढ़त बना रखी हैं। द्रुव रावल के 99 रनो की वजह से गुजरात की टीम ने पहली इनिंग में 281 रन बनाए थे। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक मुंबई की टीम ने 66 रन पर 6 विकेट खो दिए थे, और क्रीज पर शिवम दुवे और अदित्य तरे डटे हुए थे।तीसरे दिन का खेल महाराष्ट्र की टीम ने 48 रन पर 3 विकेट के साथ शुरु किया जिसमें रुतुराज गायक्वाड औऱ नाउशाद शेख 89 औऱ 73 रनो की वजह से महाराष्ट्र की टीम ने 256 रन बनाए, औऱ कर्नाटका के सामने जीत के लिए 174 रनो का लक्ष्य रखा। कर्नाटका की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 54 रन बनाए हैं, और उनको 130 रनो की और जरुरत हैं।

    हैदराबाद औऱ हिमाचल प्रदेश की टीम ने पहली इनिंग मे बराबर ही रन बनाए और हैदराबाद पहली इनिंग मे 352 रन बनाकर 1 रन की लीड बना सकी, जिसमे अक्शत रड्डी के 99 और रवि तेजा के 75 रन बनाए थे।

    वही बंगाल और तमिलनाडू के बीच पहली इनिंग में बंगाल की टीम 189 रन ही बना सकी, लेकिन गेंद के साथ टीम ने बहुत बहतरीन प्रदर्शन दिखाया। रितिक चैटर्जी के बहतरीन गेंदबाजी के कारण उन्होने तमिलनाडू की टीम को 141 रन पर ही रोक दिया, दूसरी इनिंग में रितिक चैटर्जी ने पांच विकेट चटकाए, उसके बाद बंगाल के सामने 216 रनो का लक्ष्य रखा, बंगाल की टीम ने दूसरी इनिंग में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए।

    रणजी मैचों में साझेदारी 

    विदर्भ औऱ छत्तीसगढ़ के बीच खेले जा रहे मैच में पहली इनिंग में छत्तीसगढ़ की टीम नें 232 रन बनाए थे, जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की शुरुआत कुछ अच्छी नही रहीं और 31 रन पर 3 विकेट खो दिये उसके बाद फेज फेजल और अक्षय वाडेकर ने टीम को संभालते हुए शानदार साझेदारी की जिसमें फेजल ने 146 और अक्षय ने 144 रन बनाए औऱ टीम ने अपनी पहली इनिंग को 6 विकेट खोकर 332 रन के स्कोर पर घोषित कर दिया। वही दूसरे इनिंग की शुरुआत करने आयी टीम छत्तीसगढ़ की टीम ने 28 रन पर 4 विकेट खो दिये थे।

    सौराष्ट्र और बरोदा के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में रनो को सिलसिला जारी रहा और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बरोदा की टीम ने 1 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे, पहली इनिंग में सौराष्ट्र  की टीम ने 521 रन बनाए थे, वही बरोदा की तरफ से इस मैच में केदार देवधर 171 नॉटआउट और विष्णु ने 58 रन बनाकर तीसरे दिन तक नाबाद रहें।

    बहतरीन प्रदर्शन और बड़े अंतर से जीते गए मैच 

    अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मैच में अरुणाचल के क्षीतीज शर्मा ने टीम के लिए दूसरी इनिंग में 118 रन की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को हार से नही बचा पाए औऱ उत्तराखंड की टीम ने एक इनिंग औऱ 73 रन से इस मैच को जीत लिया, और इसी के साथ उत्तराखंड  ने रणजी में चार मैच लगातार जीत लिये हैं। इस मैच में एक वक्त अरुणाचल की टीम का स्कोर 201 रन पर 2 विकेट था लेकिन मलोलन रंगाराजन और मयंक मिश्रा की गेंदबाजी ने 4-4 विकेट हासिल करके अरुणाचल की बैंटिंग को ध्वस्त कर दिया।

    पुडुचेरी और मिजोरम के बीच भी पुडुचेरी की टीम नें मिजोरम के खिलाफ एक इनिंग औऱ 238 रनो से मैच को जीत लिया, पुडुचेरी की तरफ से विकनेशवरन औऱ फविद ने पहली इनिंग में शतक लगाए और टीम को 375 रनो के स्कोर तक पहुंचाया, पहली इनिंग में पंकज सिंह ने मिजोरम के 7 विकेट चटकाए और टीम को 92 रनो पर ऑलआउट कर दिया उसके बाद फॉलओन खेलने आय़ी अरुणाचल की टीम दूसरी इनिंग में और सस्ते में निपट गई और 45 रन ही बना सकी, जिसमें पंकज सिंह औऱ फाबिद अहमद ने 4-4 विकेट लिए

    बिहार और सिक्किम के बीच खेले जा रहे रणजी मैच में बिहार की टीम ने सिक्किम को 395 रनो से मात दी। इसमे बिहार की तरफ से जीत के हीरो आशुतोष और समर रहे दोनो ने दूसरी इनिंग में टीम के लिए 5-5 विकेट चटके।

    मेघालय और मणिपुर के बीच खेले गए रणजी ट्राफी मैच में मेगालय की टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली हैं। दूसरी इनिंग में मेघालय की टीम की तरफ से गुरिंदर सिंह ने 5 और चेंगकम संगमा ने 3 विकेट लिए।

     

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *