Fri. Mar 29th, 2024
    india practice match australia

    मुरली विजय और के एल राहुल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे अभ्यास मैच की दूसरी इनिंग में शतक और अर्धशतक लगाकर पहले टेस्ट मैच से पहले अच्छे प्रदर्शन के संकेत दे दिये हैं, जिसने ड्रेसिंग रुम की परेशानिया कम कर दी हैं।

    विजय को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचो की सीरीज मे तीन मैच के बाद बिठा दिया था, और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होनें टीम के चयन में वापसी कर ली हैं, औऱ आज खत्म हुए अभ्यास मैच में उन्होने 118 गेंद में अपना शतक पूरा किया था, उन्होने अपना अर्धशतक 91गेंद में मारा था, लेकिन दूसरे अर्धशतक के लिए उन्होने केवल 27 गेंद ही खेली औऱ अपना शतक पूरा किया। उन्होने जेक कार्डर के एक ओवर में 26 रन मारे थे।

    पिछले कई समय से फार्म में नही चल रहें के एल राहुल ने भी 98 गेंद खेलकर 62 रन बनाए, औऱ टीम के लिए पहली विकेट की साझेदारी के लिए 109 रन जोड़े।

    भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए। के एल राहुल ने 62 रन की पारी में 8 चौके औऱ एक छक्का लगाया और वह पहले टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं। इससे पहली इनिंग में के एल राहुल ने केवल 3 ही रन बनाए थे औऱ मिड- विकेट में कैच का शिकार हुए थे।

    हनुमा विहारी इस मैच में 15 रन बनाकर नाबाद रहें जो कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे।

    ऑस्ट्रलियाई टीम ने अभ्यास मैच की पहली इनिंग में 151 ओवर खेलकर 544 रन बनाए थे, भारतीय टीम अपनी पहली इनिंग में केवल 358 रन ही बना सकी।

    पहली इनिंग में मोहम्मद शमी ने भारत की तरफ से 97 रन देकर 3 विकेट लिये थे, वही अश्विन ने अपने 40 ओवर की गेंदबाजी मे 122 रन देकर 2 विकेट हासिल किये थे औऱ ईशांत शर्मा ने 22 ओवर में 1 विकेट लिया था।

    वही भारत ने हनुमा विहारी के रुप में पाचंवे गेंदबाज का इस्तमाल करते हुए 12 ओवर करवाए लेकिन उनको कोई सफलता नहीं मिली, इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 7 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट लिया।

    ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से हैरी निल्सेन ने 170 गेदं खेलकर अपना शतक पूरा किया जिसमें 9 चौके शामिल थे वह उनका विकेट कप्तान विराट कोहली को मिला।

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से निचले क्रम के बल्लेबाज डेनियल फेलिन्स ने 43, ल्यूक रॉबिंस ने नॉटआउट 38 रन बनाए, और जेक्सन कोलमेन ने 36 रन बनाए। आखिरी विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो ने 57 रन जोड़। बुमराह ने आखिरी विकेट की साझेदारी तोड़ते हुए जेक्सन कोलमेन का विकेट लिया।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *