Tue. May 14th, 2024
    glenn turner australia

    दो बार हॉकी विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की फॉर्वर्ड खिलाड़ी ग्लेन टर्नर बंगलुरु मे लगे आठ दिवसीय शिविर में भारतीय महिला हॉकी टीम के साथ शामिल हो गयी हैं। ग्लेन टर्नर भारतीय महिला हॉकी टीम के स्ट्राइकर के ऊपर काम करने के लिए शिविर के साथ जुड़ेंगी।

    कैनेबरा की यह हॉकी स्टार 2010 औऱ 2014 के विश्वकप टीम का हिस्सा रह चुकी हैं, और शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ आठ दिवसीय शिविर में जुड़ गई हैं। भारतीय महिला हॉकी टीम की कोच जोयर्ड मरीजाने ने कहा कि ” स्ट्राइकर के रुप में गोले में उनकी स्थिती उनकी टीम के लिए गोल करने के लिए महत्वपूर्ण रहती थी, और हमारी टीम को स्ट्राइकर की पोजिशन में बहुत सुधार करना हैं”।

    मेरीजाने ने यह भी कहा कि आठ दिवसीय इस शिविर से भारतीय हॉकी खिलाड़ियो को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, और खिलाड़ियों के बीच नेतृत्व बनाने में मदद करेगा।” ग्लैन एक ऐसी खिलाड़ी है जिन्होने बड़े खेलों में आसानी से मैचो को बनाया है औऱ अपने ऊपर दवाब नही लिया है, और वह ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम का हिस्सा रह चुकी हैं और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के युवा खिलाड़ियो के खेल के ऊपर भी काम करती हैं”। हम उनसे उनके अनुभव और नेतृत्व के बारे में भी पूछेंगे जिससे हमारे खिलाड़ियो को बहुत फायदा मिलेगा।

    स्ट्राइकर शिविर में शामिल खिलाड़ियों में कप्तान रानी, ​​युवा ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता लालरेमियामी, नवनीत कौर, नवजोत कौर, राजविंदर कौर, वंदना कटारिया, अनुपा बरला, प्रियंका वानखेड़े, प्रीती दुबे, मुमताज खान, ज्योति, पूणम रानी और लीलावथी मल्लमादा भी शामिल हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *