Sat. Apr 27th, 2024

    स्टेफानी टेलर 21 फरवरी से आठ मार्च तक आस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में कैरेबियाई टीम की कप्तानी करेंगी। इस टीम में दिएंद्रा डाटिन की वापसी हुई है। डाटिन करेक्टिव सर्जरी और रिहैब के कारण आठ महीनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थीं।

    कैरेबियाई टीम में हेले मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद, शाकेरा सलमान और शमीलिया कालेन जैसे जाने-पहचाने चेहरे भी हैं। कालेन और शाकेरा की चोट के बाद वापसी हुई है।

    कैरेबियाई बोर्ड की मुख्य चयनकर्ता एन ब्राउन जॉन ने कहा, “हमारी विश्व कप टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। स्टेफानी टेलर की वापसी से हमारी टीम मजबूत हुई है, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज से बाहर थीं।”

    साल 2018 में कैरेबियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन वह चैम्पियन आस्ट्रेलिया से हार गई थी। अब कैरेबियाई टीम एक बार फिर फाइनल में पहुंचकर यह खिताब जीतना चाहेगी।

    2016 में वेस्टइंडीज की महिला टीम ने अपना पहला विश्व कप जीता था। उस साल वेस्टइंडीज की पुरुष टीम ने भी टी-20 विश्व कप जीता था और जूनियर टीम भी चैम्पियन बनी थी।

    टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम अपना पहला मैच 22 फरवरी को थाईलैंड के खिलाफ खेलेगी और फिर उसका सामना ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान, इंग्लैंड तथा दक्षिण अफ्रीका से होगा।

    टीम : स्टेफानी टेलर, आलियाह एलेन, शेमेन कैम्पबेल, शामिलिया कॉनेल, ब्रिटनी कूपर, दिएंद्रा डॉटिन, एफे फ्लेचर, चेरी एन फ्रेजर, शेनेटा गिरमांड, चेनेल हेनली, ली ेन किर्बे, हेले मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद, चेडीन नेशन और शकीरा सेल्मन।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *