Fri. Apr 26th, 2024
    मयंक अग्रवाल

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचो की सीरीज का तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे खेला जा रहा। इससे पहले खेले गए दो टेस्ट मैच में दोनो टीम ने 1-1 मैच जीत रखा है। मेलबर्न टेस्ट की बात करे तो भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पदार्पण किया है। वह मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन हनुमा विहारी के साथ ओपनिंग करने आए थे। जहा उन्होने और हनुमा विहारी ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलवाने की कोशिश की।

    ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल ने अपने डेब्यू मैच में अपनी टीम के लिए एक बहतर शुरुआत की और मैच में अर्धशतक जड़ा। वह इस मैच में बहुत सहज दिखे और अपने घेरलू क्रिकेट के पूरे अनुभव को उन्होने मैदान में दिखाया।

    वह हर समय मैच में नियंत्रण में दिखे और स्पिनर नाथन लायन की गेंदो में भी शार्ट लगाने में भी नही हिचकिचा रहे थे। उन्होने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के पहले मैच में ही अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया है।

    दाएं हाथ का बल्लेबाज 50 रन के आंकड़े को तोड़ने वाले सातवें भारतीय सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा, वह इस वर्ष अपने डेब्यू मैच में 50 रन बनाने वाले तीसरे ओपनर बल्लेबाज है।

    जहां तक ​​भारतीय रिकॉर्ड की बात है, तो मयंक ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू मैच में 50 रन बनाने वाले दत्तू फडकर के बाद केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए, और वह सुनील गावस्कर के बाद ऐसे दूसरे भारतीय ओपनर है,जिन्होने घर से दूर जाकर डेब्यू किया है।

    पैट कमिंस, जो ऑस्ट्रिलयाई गेंदबाजो में से मेलबर्न में पहला विकेट लेने वाले खिलाड़ी है, उन्होने पहले दिन की चाय से पहले एक छोटी पिच वाली गेंद फेंकी जिसमें मयंक अग्रवाल के बैट का किनारा जा लगा और वह विकेटकीपर पैन को कैच थमा बैठे। वह इस मैच में 76 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें वह टीम को एक अच्छी शुरुआत करवाने में कामयाब हुए। वह इस बार भारत की तरफ से अभी तक खेले गए मुकाबलो में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर बने है।

    मैच से पहले मयंक अग्रवाल के कोच इरफान सेट ने कहा था कि उनके खिलाड़ी के पास वीरेंद्र सहवाग जैसी पारी खेलनी की क्षमता है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *