बॉलीवुड में इन दिनों बहु-कलाकारों की फिल्मो का चलन मशहूर हो रहा है। अगले महीने, अभिषेक वर्मन की ‘कलंक’ रिलीज़ हो रही है जिसमे आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त मुख्य किरदार निभा रहे हैं, फिर अगले साल करण जौहर की फिल्म ‘तख़्त’ रिलीज़ होगी जिसमे अनिल कपूर, करीना कपूर खान, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर, रणवीर सिंह और विक्की कौशल नज़र आएँगे। और अब, एक और बहु-कलाकर फिल्म की घोषणा हुई है।
परिणीति चोपड़ा, अजय देवगन, संजय दत्त, राणा दग्गुबती, सोनाक्षी सिन्हा और एमी विर्क अभिनीत फिल्म का नाम होगा “भुज:द प्राइड ऑफ़ इंडिया” जिसका निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं जबकि ये टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है।
परिणीति ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिये, इस खबर की सूचना दी। अपने उत्साह को साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि “भुज:द प्राइड ऑफ़ इंडिया” अब तक की सबसे खास सच्ची कहानी है। साथ ही उन्होंने, छह मुख्य कलाकारों की तस्वीर के साथ साथ उनके किरदार के ऊपर से भी पर्दा हटाया।
THE MOST SPECIAL TRUE STORY EVER! @itsBhushanKumar @TSeries @ajaydevgn @AmmyVirk @sonakshisinha @duttsanjay @RanaDaggubati pic.twitter.com/Eg7gR20DQv
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) March 20, 2019
जबकि अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में नज़र आएंगे, जो 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान भुज हवाई अड्डे के प्रभारी थे, परिणीति हीना रहमान की भूमिका निभाएंगी। संजय दत्त एक नागरिक की भूमिका में दिखेंगे जिसका नाम रणछोड़दास स्वाभाई रावरी है। राणा दग्गुबती मद्रास रेजिमेंट लेफ्टिनेंट कर्नल की भूमिका निभाएंगे, जबकि सोनाक्षी सिन्हा एक सामाजिक कार्यकर्ता सुंदरबेन जेठा मधारपर्या के किरदार को जीवंत करेंगी। एमी विर्क एक फाइटर पायलट की भूमिका में दिखाई देंगे।
कल ही, अजय ने विजय कार्णिक की एक तस्वीर साझा की और साथ ही उनके बारे में दर्शको को रूबरू कराया। उन्होंने ट्वीट किया-“1971 स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक और टीम। 300 बहादुर महिलाएं। एक बर्बाद भारतीय वायु सेना हवाई पट्टी का पुनर्निर्माण। ‘भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया’।”
1971. Squadron Leader Vijay Karnik & team. 300 Brave Women. Reconstruction of a wrecked Indian Air Force airstrip. 'Bhuj- The Pride Of India' pic.twitter.com/HZYxPOn0Du
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 19, 2019
वैसे बॉलीवुड में चल रहा ये ऐतिहासिक फिल्मों का चलन ना केवल दर्शको को मनोरंजन देगा बल्कि साथ ही साथ उन्हें देश के ऐसे हीरो से अवगत कराएगा जिन्होंने देश की सेवा के लिए अपनी जान दे दी।