वैलेंटाइन डे का यह दिन अपनों को प्यार करने के साथ-साथ अपने आप को भी प्यार करने का दिन है। बॉलीवुड के लिए यह साल एक बड़ा साल रहा है फिर चाहे वह बॉक्स ऑफिस की बात हो या फिर निजी जीवन की, दोनों ही जगहों पर 2018 खुशियाँ लेकर आया और यह सिलसिला 2019 में भी जारी है।
हर बार कि तरह इस वैलेंटाइन पर भी बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्यार भरी तस्वीरें और मेसेज सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं। इनमें विराट-अनुष्का, ऐश्वर्या राय बच्चन, शिल्पा शेट्टी, बिपासा बासु आदि शामिल हैं।
आज का दिन प्यार का दिन है और जो लोग प्यार में हैं वह अपने साथी से अपने प्यार का इजहार करने में कोई कसार बाकी नहीं रख रहे हैं।
तो आइये आपको दिखाते हैं कि आपके पसंदीदा बॉलीवुड सितारे कैसे वैलेंटाइन डे मना रहे हैं। सबके पसंदीदा अभिनेता राजकुमार राव ने पत्रलेखा के लिए लिखा है कि, “वैलेंटाइन डे मुबारक हो। मेरे जीवन में होने और इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए धन्यवाद।”
https://www.instagram.com/p/Bt2YA2VhqtB/
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने परिवार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है।
https://www.instagram.com/p/Bt2DR3GH2_R/
सोनम कपूर ने अपने पति के लिए लिखा है कि, “हैप्पी वैलेंटाइन डे माय लव। मैं तुम्हे मिस करती हूँ और जल्दी ही मिलूंगी।
https://www.instagram.com/p/Bt2VfQaFWEk/
वहीँ कार्तिक आर्यन का यह वैलेंटाइन उनके चाहनेवालों को समर्पित रहा। उन्होंने इन्स्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया जिसमें वह अपने फैन्स के साथ बातें कर रहे हैं और बोल रहे हैं कि मैं सबके साथ एक-एक फोटो लूँगा। कार्तिक ने अपने फैन्स के लिए लिखा है कि “आपके प्यार में हम हैं।”
https://www.instagram.com/p/Bt2L6SUBQWP/
एक और पोस्ट में कार्तिक आर्यन ने अपने डेट की तस्वीर भी शेयर की है जो वाकई मजेदार है। कार्तिक ने लिखा है की” सोनू, रज्जो और गोगो का किरदार निभाने के बाद और कौन मेरे साथ डेट पर जाएगा।
https://www.instagram.com/p/Bt2mcP_hW_h/
कुछ सितारों के लिए यह वैलेंटाइन डे उम्मीद की नई किरण लेकर आया है। तभी तो इतने सालों से सिंगल रहे और यहाँ तक कि सिंगल पिता बने करण जौहर ने लिखा है कि, “मैं 46 साल से प्यार की तलाश में था और अब यह पेबैक टाइम है। अब प्यार को मुझे खोजना पड़ेगा। अपना टाइम आएगा।”
https://twitter.com/karanjohar/status/1095895655619485696
अक्षय कुमार ने भी अपनी पत्नी कि एक दिलचस्प विडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, “जब वह मेरे शब्दकोष में कोई नया शब्द जोड़ने के लिए पढ़ा नहीं रही होती है। मेरा दिनभर का मनोरंजन।”
When she’s not educating me with new words to add to my vocabulary…my 24×7 entertainment ❤️ Happy #Valentines Day #PakaoingSince2001 😜 #GullyGirl pic.twitter.com/7PGYFFXUJu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 14, 2019
यह भी पढ़ें: गली बॉय मूवी रिव्यु: जानिये क्या कहा समीक्षकों ने