2016 में जब ‘पिंक’ रिलीज हुई थी, तब इसने अपने जीवनकाल में 65.39 करोड़ रुपये जुटाए थे। पर्दे पर अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी खूब सराही गई थी। इस बार फ़िल्म ‘बदला’ के लिए दोनों एक बार फिर से साथ आए हैं और दिलचस्प बात यह है कि दो सप्ताह में ही फ़िल्म ने ‘पिंक’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
यही नहीं चौदहवें दिन के अंत में ‘बदला’ ने वर्ल्डवाइड 105.44 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।
सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म के बारे में अच्छी बात यह है कि यह रिलीज होने के बाद से बहुत स्थिर है। दूसरे सप्ताह के कार्यदिवस के दौरान भी, यह 2 करोड़ से अधिक अंकों के साथ बनी रही है।
गुरुवार को भी, यह आंकड़ा 2.35 करोड़ का रहा है जबकि ‘केसरी’ जैसी बड़ी फ़िल्म रिलीज़ होने के बावजूद जिसने लगभग 21 करोड़ की कमाई की है।
फ़िल्म का कुल कलेक्शन 67.32 करोड़ हो चूका है और इसके साथ ही फ़िल्म ने ‘102 नॉट आउट’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
पहले सप्ताह में फ़िल्म ने 38 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे सप्ताह में इसने 29.32 करोड़ की कमाई की है।
#Badla biz at a glance…
Week 1: ₹ 38 cr
Week 2: ₹ 29.32 cr
Total: ₹ 67.32 cr
India biz.
HIT.— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
#Badla shows excellent hold in Week 2… Crosses *lifetime biz* of #102NotOut and #Pink… [Week 2] Fri 4.05 cr, Sat 6.70 cr, Sun 8.22 cr, Mon 2.80 cr, Tue 2.60 cr, Wed 2.60 cr, Thu 2.35 cr. Total: ₹ 67.32 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 79.44 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
यदि फ़िल्म ‘लुका छुप्पी’ की बात करें तो ‘केसरी‘ के आने से इसका धंधा मंदा पड़ गया है। फिर भी रिलीज़ के तीसरे सप्ताह में भी फ़िल्म ठीक-ठाक ट्रेंड कर रही है। स्क्रीन शो के कम होने के बावजूद भी फ़िल्म ने मंगलवार को 1.35 करोड़ और बुधवार को 1.17 करोड़ की कमाई की है।
वृहस्पतिवार को फ़िल्म ने केवल 63 लाख की कमाई की है। फिर भी आशा है कि फ़िल्म आराम से 90 करोड़ क्लब में पहुँच जाएगी।
#LukaChuppi trends well in Week 3, despite reduced screens/shows… [Week 3] Fri 1.62 cr, Sat 2.25 cr, Sun 3.40 cr, Mon 1.33 cr, Tue 1.35 cr, Wed 1.17 cr, Thu 63 lakhs. Total: ₹ 86.99 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 22, 2019
फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है। सोलो लीड में यह कृति सेनन की सबसे बड़ी फ़िल्म बन चुकी है।
यह भी पढ़ें: ‘कलंक’ का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ हुआ रिलीज़, देखिये 2019 का पहला होली गीत