बिग बॉस 13 के दो लोकप्रिय प्रतियोगी, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई की लड़ाईयां दिन प्रति दिन घर में बढ़ती जा रही हैं। इस वीकेंड के वार, यानी शनिवार के दिन इन दोनों ने एक दूसरे पर गर्म चाय फेंकी थी।

बात कुछ इस तरह शुरू हुई थी की सिद्धार्थ ने रश्मि को आसीम की “नौकरानी” और “ऐसी लड़की, ऐसी लड़की” कहा था, जिसके बाद शांत स्वभाव के लिए जानी जाने वाली रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ के साथ चिल्लम चिल्ली शुरू कर दी थी और उन पर चाय फेंक दी थी। इसके जवाब में सिद्धार्थ ने भी रश्मि के ऊपर चाय फेंकी थी। इसी दौरान अरहान बीच में आए और सिद्धार्थ ने उनकी शर्ट से उन्हें खींचा और अरहान की शर्ट भी फट गई थी। बात इतने में ही नहीं रुकी थी, इसके बाद सिद्धार्थ और रश्मि, दोनों ने एक दूसरे के निजी जिंदगी की बाते भी कैमरे के सामने बोलनी शुरू कर दी थी।

इन दोनों के इस अनदेखे रूप के कारण ना केवल शो के होस्ट सलमान खान ही हैरान हैं, बल्कि कई और बड़े बड़े कलाकार भी हैरान हैं और अपनी अपनी प्रतिक्रिया ट्वीटर के माध्यम से लोगो तक पंहुचा रहे हैं।

सम्भावना सेठ, विन्दु डरा सिंह और काम्य पंजाबी जहाँ सिद्धार्थ की तरफ दिखे वही गौहर खान इन दोनों से काफी नाराज़ दिखाई दी थी। उन्होंने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पहले सिद्धार्थ के लिए लिखा की “गन्दा बोला है!!! बोला है बोला है!! अपनी बात रखने का उन्हें अच्छा मौका दिया गया!!! सिर्फ एक ही इंसान बोलता है! एसएस शो है नाकि बीबी!”

गौहर खान ने इसके बाद रश्मि देसाई के बर्ताव के ऊपर भी कुछ टिप्पणी की थी। उन्होंने लिखा की “स्पीच बहुत ज़रूरी है! आप कैसे अपने पॉइंट को रखते हो, भाषा और सब कुछ बहुत ज़रूरी होता है! रश्मि ने इन सबका एक साथ प्रयोग नहीं किया! 2 गलत कभी सही हो ही नहीं सकते! गालियां देके, मुद्दा ही ख़तम कर दिया! उफ़…”

क्या जो गौहर ने कहा वो सही कहा? क्या सही में बिग बॉस में भेद भाव हो रहा है? रश्मि और सिद्धार्थ के इस बर्ताव पर आप हमें अपनी प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में बताए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *