Sat. Apr 27th, 2024
    कोलकाता बंदरगाह

    बांग्लादेश ने गुरूवार को भारत के लिए मोंगला और चित्तोग्राम बंदरगाह खोल दिए हैं। भारत और बांग्लादेश ने बंदरगाह को खोलने के समझौते पर दस्तखत कर दिए है। दोनों राष्ट्रों के मज़बूत रिश्तों के लिए यह एक महत्वपूर्ण निर्णय है। साथ ही दोनों देशों ने कोलकाता-ढाका-गुहावटी-जोरहत रिवर क्रूज सर्विस के प्रस्ताव पर भी हस्ताक्षर किये हैं।

    भारत और बांग्लादेश के बीच दो दिवसीय सचिव स्तर की बैठक का आयोजन गुरूवार को शुरू हुआ था। शिपिंग सचिव गोपाल कृष्ण ने कहा कि यह समझौता दोनों राष्ट्रों के मध्य व्यापार और समझौतों को मज़बूत करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के धुबरी बंदरगाह और बांग्लादेश के पानगांव को जोड़ने के लिए भी हस्ताक्षर किये हैं। साथ ही भूटान के गेलेफू को भारत के डालू और बांग्लादेश के नाकुगओं से जोड़ेंगे।

    बांग्लादेश के शिपिंग सचिव अब्दुस समद ने इस बार की वार्ता पर संतुष्टता जाहिर करते हुए कहा कि आगामी वार्ता दिसम्बर में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच पिछली बार दिसम्बर 2016 में बातचीत हुई थी और हम खुश है कि भारत ने दोनों देशों की हित के लिए वार्ता की पहल की है।

    खबरों के अनुसार दोनों राष्ट्र जोगीघोपा हब के विकास के लिए रजामंद है। भारतीय तरफ से किसी तीसरे देश को तटीय  शिपिंग समझौते में प्रवेश की मंज़ूरी पर सवाल उठे हैं। बैठक में विचार के दौरान रूपनारायण नदी को प्रोटोकॉल मार्ग बनाने के बाबत भी चर्चा हुई है। झारखण्ड से बांग्लादेश तक रूपनारायण नदी के द्वारा सीमेंट, ईमारत बनाने का सामान सहित अन्य उतापादों की इसी नदी से पंहुचाने के समझौते पर दस्तखत कर दिए गए हैं।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *