Sat. Apr 27th, 2024
    3D फोटो

    फेसबुक अब अपने यूजरों के लिए उनकी न्यूज़ फ़ीड के अनुभव को और भी बेहतर बनाने जा रहा है। इसके तहत अब फेसबुक के अपने न्यूज़ फ़ीड पर 3D फोटो व VR दिखाने जा रहा है।

    3D फोटो के साथ ही फेसबुक यूजर अब अपने अनुभव को अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर पाएगा। इसके लिए यूजर कांट्रास्ट और वीआर में अपनी जरूरत के अनुसार बदलाव कर सकेगा।

    एक ब्लॉग के माध्यम से फेसबुक ने बताया है कि अब समय आ गया है कि फेसबुक भी वीआर और 3D फोटो का अनुभव अपने यूजर को उपलब्ध करवाए।

    फेसबुक के अनुसार कोई भी फेसबुक यूजर अपने डुयल कैमरा वाले स्मार्टफोन की मदद से 3D फोटो खींच सकेगा। इसके लिए यूजर को अपना फोन पोर्ट्रेट मोड पर रखना है।

    फोटो लेने वाले शख्स को अपने फोरग्राउंड (सामने) के साथ ही बैकग्राउंड (पीछे) के क्षेत्र को कवर करना होगा। शेयर करने के बाद अन्य यूजर उस 3D फोटो को टिल्ट और स्क्रॉल के माध्यम से अनुभव कर सकेंगे।

    फेसबुक के अनुसार अभी वो इस फीचर को लेकर तमाम तरह के बदलाव कर रहा है, जिससे वो अपने यूजरों को बेहतर अनुभव दे पाएगा।

    फेसबुक ने इस फीचर की घोषणा अपने एफ़8 इवैंट के दौरान इसी साल मई में की थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *