Fri. Apr 26th, 2024
    फेसबुक मेसेंजर

    फेसबुक ने अपनी मैसेंजर एप को पूरी तरह से परिवर्तित करने का मन बनाया है। इसके तहत अब फेसबुक अपने 1.3 अरब मासिक यूजरों को फेसबुक मैसेंजर का और भी सरल रूप पेश करेगा।

    फेसबुक अपनी मैसेंजर एप में सरलीकरण के चलते उसमें मौजूद नौ टैब की संख्या को घटाकर सिर्फ 3 टैब तक करने जा रहा है। इस तरह से फेसबुक की मैसेंजर एप उतनी ही सरल हो जाएगी, जितनी वो शुरुआत में हुआ करती थी।

    मार्क जुकरबर्ग नें पहले भी फेसबुक मेसंजेर को सरल बनाने की बात कही थी।

    फेसबुक मैसेंजर के प्रमुख स्टैन ने कहा है कि “हम एक के बाद एक फीचर को बनाते जा रहे हैं और अपनी एप पर जारी करते जा रहे हैं, इससे हमारी एप अब लोगों को भ्रमित करने लगी है।” शुरुआत में फेसबुक मैसेंजर के लोग तहत लोग सिर्फ चैट, विडियो कॉल के साथ में पैसे का आदान-प्रदान कर सकते थे।

    अब नयी टैब के तहत यूजर को ‘चैट’, ‘पीपल’ और ‘डिस्कवरी’ ऑप्शन ही नज़र आएंगे।

    फेसबुक अपनी मैसेंजर एप के साथ ही बिजनेस टूल भी उपलब्ध करवा रहा है। जिसके चलते कोई भी व्यवसाय मैसेंजर के माध्यम से अपने ग्राहक के साथ आसानी से जुड़ सकता है। वहीं कोई भी ग्राहक मैसेंजर एप के जरिये भी बस एक क्लिक के साथ ही किसी भी बिजनेस पेज से जुड़ कर बातचीत आरंभ कर सकता है।

    वहीं मैसेंजर एप की बात करें तो फेसबुक ने संदेशों के आदान-प्रदान के लिए इस एप का निर्माण किया था। पहले यह काम फेसबुक की एप पर भी हो जाता था, लेकिन बाद में फेसबुक ने इसके लिए एक अपडेट जारी किया, जिसके बाद चैट के लिए फेसबुक मैसेंजर का होना अनिवार्य हो गया था।

    हालाँकि फेसबुक के इस कदम के चलते यूजर को न सिर्फ चैट करना आसान हो गया है, बल्कि इसके जरिये फेसबुक को भी अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हो रही है। संदेशों के आदान प्रदान के मामले में मैसेंजर फिलहाल व्हाट्सएप के बाद दूसरी सबसे बड़ी लोकप्रिय एप है। हालाँकि मैसेंजर से फेसबुक को राजस्व भी प्राप्त होता है, जबकी व्हाट्सएप से फेसबुक को अभी किसी भी तरह के राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है।

    फेसबुक जल्द ही व्हाट्सएप के लिए नया अपडेट जारी करने जा रहा है, जिसमें वह विज्ञापन भी प्रसारित करेगा। इसके बाद फेसबुक को व्हाट्सएप से भी कमाई होने लगेगी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *