Fri. Apr 26th, 2024
    paytm kyc in hindi

    विषय-सूचि

    पेटीएम क्या है?

    पेटीएम एक बहुत ही लोकप्रिय इ-वॉलेट है और साथ ही यह अब एक पेमेंट्स बैंक भी है। आपको बता दे इसको भारत में लाखों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है।

    आपको याद होगा जब भारत में नोटेबंदी हुई थी तब ऑनलाइन पेमेंट का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया था। इसके बाद पेटीएम की लोकप्रियता काफी बढ़ गयी थी।

    दरअसल, पेटम एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है जिसके जरिये आप अपना रिचार्ज, बिजली का बिल , पानी का बिल, ट्रैन की टिकट आदि आप सब इसके माध्यम से कर सकते हैं।

    आपको बता दे पेटीएम यह सब एपीआई (api) की सहायता से कर पता है। इसका प्रयोग बहुत ही सरल है इसी वजह से ये बहुत ही लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाने लगा है।

    पेटीएम का सही से उपयोग करने के लिए आप को अपने अकाउंट की KYC करने की जरुरत पड़ेगी।

    पेटीएम में KYC कैसे करें? (how to do kyc in paytm in hindi)

    • सबसे पहले एप्प को खोलें और होमपेज पर KYC बटन पर क्लिक करें।

    • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आप अपना नाम और आधार कार्ड नंबर डालकर नेक्स्ट पर क्लिक करें।

    • अब आपके सामने KYC को करने के लिए दो विकल्प सामने होंगे. पहला Visit a KYC Center और दूसरा Request a Visit होगा।

    • आप या तो अपनी पास की मोबाइल की दूकान पर जाकर KYC करा सकते हैं या अपने फ़ोन से आधार को वेरीफाई करा कर घर बैठे भी कर सकते हैं।

    • इससे आपका अकाउंट E-KYC हो जायेगा। FULL KYC के लिए आपको आपके निकटतम मोबाइल की दूकान पर जाकर KYC करा सकते हैं।

    अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट कर सके हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *