Fri. May 3rd, 2024
amitabh-bachchan

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों हिंदी-तमिल द्विभाषी फिल्म ‘तेरा यार हूँ मैं’ की शूटिंग कर रहे हैं जिसमे उनके साथ एस.जे. सूर्या और बाहुबली फेम अभिनेत्री रम्या कृष्णन नज़र आएँगी। इसके अलावा, सीनियर बच्चन ऑस्कर विजेता साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी के निर्देशन डेब्यू फिल्म में एक पाकिस्तानी नायक की भूमिका निभाने वाले थे।

हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते तनाव के कारण, बिग बी ने फिल्म से बाहर निकलने का फैसला कर लिया है।

सूत्रों ने बताया-“रेसुल दो सालों से बच्चन साब के साथ अपने निर्देशन डेब्यू फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा कर रहे थे। उन्हें रेसुल की भारत-पाकिस्तान कहानी में शांति का सन्देश बहुत अच्छा लगा था। रेसुल ने बच्चन साब की तारीखों का इंतज़ार किया और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली थी। लेकिन दोनों देशो के बीच बिगड़ते रिश्ते के कारण, बच्चन साब के विचार बदल गए।”

https://www.instagram.com/p/Bvs7lMnhS7b/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BvddJ4Jhv3u/?utm_source=ig_web_copy_link

भारत और पाकिस्तान के रिश्तो में और भी ज्यादा खटास तब आई जब इस साल 14 फरवरी को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय सैनिको पर आत्मघाती हमला किया गया। हमले में हमारे 49 जवान शहीद हो गए थे। AICWA ने भारतीय फिल्में पाकिस्तान में रिलीज़ करने से मना कर दिया था और सभी पाकिस्तानी कलाकारों और अभिनेताओं पर भारत में काम करने पर पाबन्दी लगा दी थी।

उसके बाद, भारतीय वायु सेना ने इस हमले का बदला लिया। उन्होंने पाकिस्तान के बालाकोट में सभी आतंकी ठिकानो को नष्ट कर दिया। तब से दोनों देशो के बीच तनाव बढ़ ही रहा है। इस हमले के बाद, पाकिस्तान ने अपने देश में भारतीय फिल्में और विज्ञापनों पर रोक लगा दी।

इसलिए कोई भी अभिनेता पड़ोसी मुल्क या उससे जुड़े किरदार करने से कतरा रहा है, भले ही वो बॉलीवुड के शहंशाह क्यों ना हो। उन्हें आखिरी बार सुजोय घोष निर्देशित फिल्म ‘बदला‘ में अमृता सिन्हा और तापसी पन्नू के साथ देखा गया था। फिल्म को दर्शको से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *