Sun. Jan 19th, 2025
    जब नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को इस कारण एक फिल्म में नहीं मिला फोटोग्राफर का किरदार

    नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी जल्द रितेश बत्रा की फिल्म ‘फोटोग्राफ‘ से बड़े परदे पर नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म में वह दंगल फेम सान्या मल्होत्रा के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। ट्रेलर को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है मगर ज्यादा लोगो को ये नहीं पता होगा कि एक वक़्त था जब नवाज़ को एक फिल्म में फोटोग्राफर के किरदार के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था।

    एक बयान के अनुसार, अभिनेता ने हाल ही में एक किस्सा सुनाया जब उनसे उनके पोर्टफोलियो के बारे में पूछा गया था। अभिनेता ने बताया कि उनके पोर्टफोलियो के आधार पर उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि तस्वीर में वह ज्यादा गोरे लग रहे थे। दरअसल, वह महेश भट्ट की फिल्म के किसी गाने के लिए था।

    https://www.instagram.com/p/BugMUz7Auj5/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BtIyO2egBMA/?utm_source=ig_web_copy_link

    नवाज़ 2000 के समय पहली बार मुंबई आये थे और ऑडिशंस पाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने संदीपन नाम के एक स्टूडियो से पोर्टफोलियो बनवा लिया और उनके रंग के हिसाब से कम रोशनी होने के कारण, उनकी तस्वीरें उनके असल रंग से ज्यादा गोरी बन गयी।

    अपने अनुभव का वर्णन करते हुए, नवाज़ ने कहा-“मैं पहली बार किसी गाने के लिए सेलेक्ट हो गया था लेकिन जब उन्होंने मुझे दफ्तर में बुलाया तो निर्देशक ने मेरे सामने खड़े होकर पूछा कि नवाज़ कहा हैं? मैंने उन्हें बताया कि मैं नवाज़ हूँ और फिर मुझे गाने के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया।”

    अब फिल्म ‘फोटोग्राफ’ की बात की जाये तो इसमें नवाज़ुद्दीन और सान्या की बड़ी ही अनोखी प्रेम-कहानी दिखाई गयी है। जब इसका ट्रेलर लांच हुआ था तो दर्शकों ने इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी।

    इस फिल्म को बेर्लिनाले फिल्म फेस्टिवल में भी बहुत सराहा गया था। इसकी स्क्रीनिंग सनडांस फिल्म फेस्टिवल में भी हुई थी। नवाज़ुद्दीन और सान्या दोनों ने ही खुद को बेहतर अभिनेता साबित किया है इसलिए दोनों को साथ में एक फिल्म में देखना बहुत ही अनोखा अनुभव होने वाला है।

    फिल्म का निर्माण अमेज़न स्टूडियोज और द मैच फैक्ट्री ने मिलकर किया है और ये 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *