Fri. Apr 26th, 2024
    धोनी

    भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों खूब चर्चा में हैं क्योंकि वह इस वक्त टीम से बाहर चल रहें हैं और उनको हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह नही मिली और वह अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी-20 मैचो की सीरीज में शामिल नहीं हैं।

    हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा की किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह धोनी को बताए कि उनको कब रिटायरमेंट लेना चाहिए और भारत की टीम को 2019 में होने वाले विश्व कप में इस अनुभवी खिलाड़ी को टीम में जगह देनी चाहिए अगर वह टूर्नामेंट जीतन चाहते है तो।

    अफरीदी नें कहा कि जो धोनी ने अबतक भारतीय टीम के लिए करा हैं वो कोई और नही कर सकता औऱ ना ही किसी को अधिकार हैं कि वो  धोनी को बतए उनको कब रिटायर होना चाहिए। अगर धोनी 2109 की विश्वकप टीम में शामिल होंगे तो भारत के टूर्नामेंट जीतने की ज्यादा संभावना हैं।

    अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली उनके कई पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं और उनको लगता है कोहली की अपनी कप्तानी में थोड़ा और सुधार करना चाहिए, औऱ अभी चल रही भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बारे में अफरीदी ने कहा कि भारत की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का दम रखती हैं, और इसके लिए टीम को एक जुट होकर खेलना पड़ेगा।

    शाहिद अफरीदी ने यह भी कहा कि धोनी एक ऐसे अकेले कप्तान हैं जिनके पास सारी आईसीसी ट्राफी हैं जिसमें 2007 टी-20 विश्वकप, 2011 वनडे विश्वकप और 2103 इंग्लैंड में जीती हुई चैंपियंस ट्राफी।

    शाहिद अफरीदी ने अपने इंटरनैशनल करियर में पाकिस्तान से खेलते हुए गेंद और बल्ले दोनो से कमाल दिखाया हैं। शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की तरफ से 398 वनडे मैच खेले है जिसमें उनके नाम 8064 रन हैं जिसमें 6 शतक और 39 अर्धशतक भी शामिल हैं और गेंदबाजी में उन्होनें अपने वनडे करियर में 395 विकेट भी चटकाए हैं।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *