बीते कुछ महीनों से मीटू मूवमेंट भारत में जोरो पर है। खासकर मनोरंजन व्यवसाय में कई अभिनेत्रियाँ सामने आईं और अपने साथ हुए यौन शोषण के हादसे को बताया।
विंता नंदा से चित्रांगदा सिंह और संध्या मृदुल जैसी अभिनेत्रियों ने मीटू की अपनी कहानी बयान की और भारत को जगाया। यह सब अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के द्वारा शुरू किया गया जिन्होंने नाना पाटेकर और निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर आरोप लगाए थे।
हाल ही में राजीव मसंद द्वारा आयोजित किये गए एक्ट्रेस राउंडटेबल 2018 में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, आलिया भट्ट और रानी मुखर्जी ने मीटू के बारे में बात की है।
उनसे यह पूछे जाने पर कि मूलरूप से मीटू मूवमेंट के द्वारा क्या बदलाव आए हैं अनुष्का ने बताया कि इसने लोगों को आत्मविश्लेषी बनाया है। उन्होंने कहा कि, ‘थोड़ा बहुत डर जरूर होना चाहिए। आपके काम करने की जगह आपके लिए दूसरी पवित्र जगह होनी चाहिए।
आपके घर के बाद आपके काम करने की जगह को सबसे ज्यादा सुरक्षित होना चाहिए। अगर आपको उस तरह के अनुभवों से गुज़रना पड़ रहा है तो जीने के लिए यह दुनिया नर्क बन जाती है।”
रानी मुखर्जी ने कहा कि, “मुझे लगता है कि एक औरत के तौर पर आपको अपने आप में शक्तिशाली होना चाहिए। आपको यह विश्वास करना होगा कि आप इतने शक्तिशाली हैं कि आप कभी-भी ऐसे हालात में नहीं पड़ेंगे और आपके पास लोगों को पीछे हटने के लिए कहने की हिम्मत होनी चाहिए।”
दीपिका ने रानी की बात काटते हुए कहा कि, “मुझे नहीं लगता कि हर कोई इस तरह के डीएनए से बना होता है।”
रानी ने आगे कहा कि आत्मरक्षा और मार्शल आर्ट को विद्यालयों में अनिवार्य कर देना चाहिए आपको अपनी ज़िम्मेदारी खुद लेनी पड़ेगी।”
इस पर दीपिका ने कहा कि, “आप यह मुद्दा ला ही क्यों रही हैं कि लड़कियों को आत्मरक्षा सीखनी चाहिए और इस बात पर अनुष्का भी सहमत रहीं पर रानी इस बात से असहमत रहीं और बाद में उन्होंने कहा कि, “आप माँ को यह नहीं बता सकती कि बच्चे कैसे पैदा करने हैं।”
रानी की यह बात फैन्स को पसंद नहीं आई और सोशल मीडिया पर लोग उनकी आलोचना करने लगे। कुछ लोग यह सोच रहे थे कि रानी सोच क्या रही थीं और कुछ लोगों ने उनको अज्ञानी कहा।
https://twitter.com/srkkajol_/status/1079005615706402817
Ok. So you can't tell hundreds of mothers that they shouldn't bring up misogynistic sons but you want to tell millions of girls out there to compulsorily learn martial arts and defend themselves? This is nothing but victim shaming and blaming.
Shame on you, Rani Mukerji! https://t.co/cfvn74fzPM— Tardy B (@Sumeetkaur102) December 30, 2018
Rani Mukerji proved she’s Kajol’s cousin in the latest #Roundtable episode. So disappointed to see how stupid her views are 🙄
— Farah (@fayrahs) December 30, 2018
https://twitter.com/bollypardesi/status/1079333060292820993