भारत में मीटू अभियान की सुनामी लाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन को निशाना बनाया है और इसका कारण है उनकी आगामी फिल्म “दे दे प्यार दे“। फिल्म में उनके पिता का किरदार आलोक नाथ निभा रहे हैं जिनके ऊपर इस अभियान के तहत लेखक-निर्देशक विंता नंदा ने यौन उत्पीड़न का इलज़ाम लगाया था।
इसके खिलाफ एक बयान जारी करते हुए, तनुश्री ने कहा-“पूरी इंडस्ट्री झूठे, दिखावा करने वाले और कमजोर पाखंडियो से भरी हुई है। और जनता की सहमति से यही दिख रहा है कि साइनपोस्ट फ़िलहाल अजय देवगन की तरफ ऊँगली कर रहा है।”
उन्होंने कथित तौर पर ये भी कहा है कि एक बार आलोक नाथ पर लगे इलज़ाम सार्वजानिक हो गए थे तो उनके द्वारा किये गए दृश्यों को फिर से शूट किया जा सकता था। लेकिन उन्हें एक आरोपी बलात्कारी को अपनी फिल्म में रखना था और उन्हें ना केवल अभियोक्ता विंता नंदा लेकिन हम सब के चहरे पर रगड़ना था।
उन्होंने ये भी कहा कि पोस्टर और ट्रेलर रिलीज़ होने से पहले किसी को पता भी नहीं था कि आलोक नाथ भी इस फिल्म में है इसलिए अगर अजय देवगन और मेकर्स चाहते तो वह उन्हें रीप्लेस कर सकते थे और उनके भाग फिर से शूट कर सकते थे।
वैसे तनुश्री पहली अभिनेत्री नहीं है जिन्होंने शो में आलोक नाथ की उपस्थिति पर सवाल उठाया हो। जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था जब भी कई ट्विटर यूजर ने अजय को निशाना बनाया था। उन्होंने फिल्म में बाबूजी के होने पर अप्पत्ति जताई थी। देखिये कुछ ट्वीट-
While women continue to be disbelieved, ridiculed and shoved back into silence, men accused of sexual violence continue to find work. @ajaydevgn @itsBhushanKumar I hope you know Alok Nath has been accused of rape and an FIR filed. Disgusting that he’s part of De De Pyar De.
— #MeTooIndia (@IndiaMeToo) April 2, 2019
#DeDePyaarDeTrailer is looks entertaining stuffs. But why #Metoo accused people like Luv Ranjan and Alok Nath are still getting to work? Why so much outrage for Vikas Bahl only? Not for them now? Why so much hypocrisy?
— 🇮🇳 (@sohailrocks11) April 2, 2019
https://twitter.com/ListenToRaj/status/1113026428344455168
Wow!! So, that these guys are making a movie with Alok Nath as if nothing had happened.. cool.. awesome to see the support Hindi Film industry has for women.. #MeToo @ajaydevgn expected more than this from you.. https://t.co/1A26J8ZaNV
— PeeKay (@PrasKon) April 2, 2019
अब फिल्म की बात की जाये तो, आकिव अली द्वारा निर्देशित फिल्म इस साल 17 मई को रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में अजय और आलोक के अलावा तब्बू और रकुल प्रीत सिंह भी अहम किरदार में नज़र आएंगे।