Fri. Jan 10th, 2025
    इश्कबाजी सॉंग जीरोस्रोत: ट्विटर

    फ़िल्म ‘जीरो‘ के पहले गाने ‘मेरे नाम तू’ के हिट होने के बाद शाहरुख़ खान ने फ़िल्म का दूसरा गाना शेयर किया है। गाने का शीर्षक है ‘इस्सकबाज़ी’ जिसमें बऊआ सिंह (शाहरुख़) सलमान खान, गणेश आचार्य और रेमो डिसूजा के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं।

    इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर गाना शेयर करते हुए शाहरुख़ ने लिखा है कि, “अकेले चले थे इश्क के सफ़र पर, करने महबूब को राज़ी, दोस्त ऐसा मिला राह में, कर आए इश्कबाजी।” गाने को कंपोज़ किया है अजय अतुल ने और बोल लिखे हैं इर्शाद कामिल ने।

    गाना सुखविंदर सिंह और दिव्या कुमार द्वारा गाया गया है। सलमान ने भी गाना रिलीज़ होने की सुचना अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। सलमान ने लिखा है कि, “दोस्त के नाम, दोस्ती के नाम, इश्क करने वालों के नाम, इश्कबाजी के नाम।” सलमान के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए शाहरुख़ ने कहा कि, “जीरो के पूरे समूह की तरफ से आपको धन्यवाद भाई। फिर से आपके गाल चूमने का मन कर रहा है।”

    आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘जीरो’ में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ़ भी मुख्य भूमिका में में हैं। फ़िल्म 21 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है।

    जीरो को अपने करियर की एक महत्वपूर्ण फ़िल्म बताते हुए आनंद एल राय ने कहा कि, “न ही शाहरुख़ खान ने मुझे यह महसूस करवाया कि वह सुपरस्टार हैं और न ही मैं कोई दबाव महसूस कर रहा था। मेरे पिछले दो साल उत्साह से भरे रहे।”

    उन्होंने आगे कहा कि, “यह दो इमारतों से बंधी रस्सी पर चलने जैसा था जिसपर आपको सिर्फ और सिर्फ जमीन की तरफ देखना है। कमर्शियल फ़िल्म होने के बावजूद आप इसमें एक प्रकार का नयापन देखेंगे। ‘जीरो‘ को बनाते हुए मुझे किसी बात का भी डर नहीं लगा।”

    अगर आपने यह गाना अभी तक नहीं देखा है तो यहाँ देखें।

    यह भी पढ़ें: 4 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं रितेश देशमुख और जिनेलिया डिसूजा

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *