Mon. Dec 23rd, 2024
    जाह्नवी कपूर ने कवर शूट के लिए कटवाए बाल

    जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक मैगज़ीन के कवर के लिए पोज़ दिया है। और इस बार उन्होंने अपने पुराने शर्मीले अंदाज़ को छोड़ एक नया लुक पहना है जिसे देखकर आप सभी प्रभावित हो जाएंगे। कॉस्मोपॉलिटन पत्रिका के जनवरी अंक के कवर पर वे छोटे बाल और ग्लिटरी जैकेट में नज़र आ रही हैं। कवर पर लिखा है-“इससे ज्यादा मैं ये सोचूं कि दुनिया में सभी चीज़े इंद्रधनुष और यूनिकॉर्न है।”

    https://www.instagram.com/p/BsAokaHBxEC/?utm_source=ig_web_copy_link

    कॉस्मोपॉलिटन पत्रिका के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमे जाह्नवी यह कहती हुई नज़र आ रही हैं कि उन्होंने बाल खासतौर पर कवर शूट के लिए ही कटवाए हैं और उनके पापा ने अगर उन्हें ऐसा देख लिया तो वे उनकी जान ले लेंगे।

    जाह्नवी इससे पहले ‘ब्राइड्स टुडे’, ‘वोग इंडिया’ और ‘ग्राज़िया’ जैसी पत्रिकाओं के कवर पर नज़र आ चुकी हैं। अन्य लोग जिन्होंने कॉस्मोपॉलिटन कवर पर पोज़ दिया है उनमे से आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर जैसे स्टार्स मौजूद हैं।

    https://www.instagram.com/p/BsANXN1BmoM/?utm_source=ig_web_copy_link

    जाह्नवी मृत सुपरस्टार श्रीदेवी की बड़ी बेटी हैं। उन्होंने इस साल फिल्म ‘धड़क‘ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके विपरीत ईशान खट्टर नज़र आये थे। इस फिल्म ने विश्वभर में 100 करोड़ रूपये से ज्यादा कमाकर बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की थी। और अब वे करण जौहर की पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘तख़्त‘ में नज़र आएंगी। इस फिल्म में अनिल कपूर, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट भी मुख्य किरदार निभाएंगे।

    इसके अलावा, वे देश की पहली महिला कॉम्बैट पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी। फिल्म के सेट से लीक हुई तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *