Fri. Apr 26th, 2024
    मोहम्मद बिन सलमान

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या की पूरी जिमेदारी ली है लेकिन हत्या के आदेश देने के आरोपों का खंडन किया है। खशोगी की हत्या के आदेश देने के सवाल पर क्राउन प्रिंस ने कहा कि “नहीं बिल्कुल नहीं।”

    खशोगी की हत्या की जिम्मेदारी

    उन्होंने कहा कि “एक साल पहले हुई घटना की वह पूरी जिम्मेदारी लेते हैं क्योंकि वह सऊदी अरब की सरकार के लिए कार्य करने वालो ने अंजाम दिया था।” क्राउन प्रिंस ने इस हत्या को घृणित करार दिया था और कहा कि “यह एक गलती थी और भविष्य में ऐसी चीजो को नजरंदाज करने के लिए मैं सभी जरुरी कदम उठाऊंगा।”

    इस हफ्ते की शुरुआत में क्राउन प्रिंस ने कबूल किया था कि “खशोगी की हत्या उनकी निगरानी में हुई थी।” सलमान से पूछा गया था कि बिना उनकी जानकारी से यह हत्या कैसे की जा सकती है। सलमान ने जवाब दिया कि इस राष्ट्र में दो करोड़ लोग है और 30 लाख सरकारी कर्मचारी है।

    हत्यारों द्वारा निजी सरकार विमानों के इस्तेमाल पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने कहा कि “इन चीजो का ध्यान रखने के लिए मेरे पास अधिकारी और मंत्रियो की भरमार है और वे इसके लिए जिम्मेदार है। उन्हें यह करने का अधिकार है।”

    खशोगी वांशिगटन पोस्ट में पत्रकार थे और सऊदी अरब की राजशाही के मुखर आलोचना थे। खशोगी की हत्या तुर्की के इस्तांबुल जे सऊदी दूतावास में की गयी थी। अमेरिका के ख़ुफ़िया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, खशोगी की हत्या के आदेश मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी दे दिए थे।

    रिपोर्ट के अनुसार हत्या के बाद खशोगी के शव के टुकड़े कर दिए गए थे और इसके दूतावास के परिसर से बैग में ले जाय गया था। खशोगी का शव अभी तक नहीं मिला है। संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञ ने कहा कि “सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की खशोगी की हत्या में जांच होनी चाहिए और इसका कारण विश्वसनीय सबूत है कि वह और आला अधिकारी हत्या के लिए जिम्मेदार है।”

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *