अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की आगामी फिल्म “बदला” का जबसे पोस्टर जारी हुआ है, तब से ही दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है। फिर फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का प्रचार करना शुरू कर दिया है।
आज फिल्म का पहला गाना-‘क्यूँ रब्बा’ रिलीज़ हुआ है जो एक गाथागीत है। इसमें दिखाया है कि कैसे तापसी अपनी ज़िन्दगी में संघर्ष करती है। फिल्म को संगीत अमाल मलिक ने दिया है जबकि इसको अपनी सुरीली आवाज़ से सजाया है उनके भाई अरमान मलिक ने। गाने में आपको सूफी फील आएगा जो आपने कानों को राहत पहुँचा सकता है।
इस गाने को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है और कई लोगों ने गाने के बारे में ट्विटर पर अपने विचार रखे हैं। कुछ ने लिखा-“खूबसूरत ट्रैक सर” तो कुछ ने लिखा-“जबरदस्त”।
देखिये फैंस की प्रतिक्रिया-
Nice song sir ji
— Sunil jain (@Sunilja57187104) February 20, 2019
It's
B… Brilliant
A… Awesome
D… Dhamakedar.. Dynamic
L… Loving
A… Aggressive— THUGS OF Amitabh Bachchan 🇮🇳 (@prashantkawadia) February 20, 2019
It feels AMazing seeing @ArmaanMalik22 @AmaalMallik has done this song for you!
IT'S HUGE 😭🔥#KyunRabba is beyond exquisite ♥️— Roohi (@Roohi_Qureshi18) February 20, 2019
Very touching song..:)
— divyanshu (@divyans74799732) February 20, 2019
Omg finally the wait is overrrrrrr gonnaa chgggiitttttttttt nowwwww 😭😭🙌🙌🙌🙌🙌❤️#KyunRabba #Badla
— Nilofer ShAheen 🦅😋 (@Nilofershaheen1) February 20, 2019
सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म 8 मार्च को रिलीज़ हो रही है। फिल्म का निर्माण शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान का प्रोडक्शन हाउस-रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट ने किया है।
इस दौरान, अमिताभ अब अयान मुख़र्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन भी मुख्य किरदार में नज़र आयेंगे।
दूसरी तरफ, तापसी ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म ‘मिशन मंगल’ की शूटिंग खत्म की है जिसमे उनके साथ अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कीर्ति कुल्हारी और नित्य मेनन भी दिखाई देंगे।