Sun. Jan 5th, 2025
    रणवीर सिंह, करीना कपूरस्रोत: इन्स्टाग्राम

    लोकप्रिय चैट शो में हार्दिक पांड्या की सेक्सिस्ट टिप्पणियों के बाद, ‘गली बॉय’ स्टार रणवीर सिंह भी कुछ इसी तरह ही करीना कपूर खान पर 2011 में वापस उसी शो में कथित सेक्सिस्ट टिप्पणियों के लिए निशाने पर आ गए हैं। 

    जब वह अपनी पहली फिल्म का प्रचार कर रहे थे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि चैट शो के दौरान, रणवीर ने बताया कि कैसे करीना की खूबसूरती को स्वीमिंग क्लब में देखकर वह बच्चे से जवान हो गए थे।

    रणवीर यहाँ अपनी पहली फ़िल्म के प्रमोशन के लिए आए थे। अब देखना यह है कि मीटू जैसे मामले में आरोपियों की आलोचना करने वाले रणवीर सिंह की इस बात पर क्या प्रतिक्रिया होती है।

    रणवीर ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकनोमिक कॉन्क्लेव 2018 (Times Network India Economic Conclave) के मौके पर कहा था कि, “मीटू ऐतिहासिक और क्रन्तिकारी था। इसने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया। यह अपने आप में ही एक बड़ी बात है। यह बहुत असरदार और महत्वपूर्ण साबित हुआ है।”

    रणवीर ने आगे कहा कि, “यह सब बहुत जल्दी-जल्दी हो रहा था। यह एक क्रांति थी। कुछ ऐसे दरिन्दे थे जो अब काम नहीं कर पा रहे हैं। मैं जहां से आता हूँ इसने वहां पर बहुत बड़े बदलाव ला दिए हैं। मेरे ख्याल से मीटू ने मर्दों के सोचने का तरीका बदल दिया है।

    हर आदमी अब दो बार सोचता है और डरा हुआ है। उन्हें पता है कि अगर अब वह कुछ भी गलत करेंगे तो उनके बारे में दुनिया को पता चल जाएगा। इस आन्दोलन ने जमीनी स्तर पर बहुत बड़े बदलाव किये हैं।”

    यह भी पढ़ें: नहीं रहे मलयालम निर्देशक-पटकथा लेखक लेनिन राजेंद्रन

    सहमति के बारे में पूछे जाने पर रणवीर सिंह ने कहा कि, “हम सब ने एक लम्बा समय पित्रसत्तात्मक समाज में रहते हुए गुज़ारा है। कम से कम मैं तो ऐसे ही माहौल में रहा हूँ पर सौभाग्य से जब मैं बड़ा हो रहा था तो मेरे पापा हमेशा बाहर ही रहते थे।

    मुझे 4 औरतों ने मिलकर बड़ा किया है जिसमें मेरी माँ, बहन, दादी और पर दादी शामिल थे। शायद इसीलिए मेरा नज़रिया अलग है।

    मैंने अमेरिका में रहकर पढ़ाई की है जहां लिंगवादिता बहुत अलग है। इसलिए सेक्स के प्रति मेरा नज़रिया काफी अलग है।” रणवीर सिंह ने यह भी कहा है कि वह भारत में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं और भारत के लोगों को सहमति का असली मतलब समझना होगा।”

    हाल ही में इस चैट शो पर महिलाओं और उनकी यौन गतिविधियों के बारे में कुछ अपमानजनक टिप्पणियां करने के बाद हार्दिक पांड्या विवादों में घिर गए थे जिसको लेकर उनकी भरपूर आलोचना की गई है। हार्दिक ने इस बारे में माफ़ी भी मांगी है। 

    यह भी पढ़ें: एक्सीडेंटल प्राइममिनिस्टर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: विरोध प्रदर्शन और शो स्थगित किये जाने के बावजूद कर रही है अच्छी कमाई

    By साक्षी सिंह

    Writer, Theatre Artist and Bellydancer

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *