Fri. Apr 26th, 2024
    कमल हासन

    चेन्नई, 17 मई (आईएएनएस)| ‘हिंदू आतंकवादी’ बयान मामले में अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं करना उचित है। उनकी अग्रिम जमानत याचिका मद्रास उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित है।

    मक्कल नीधि माईम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मैं गिरफ्तारी से डरता नहीं हूं। साथ ही अगर मुझे गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया तो तनावपूर्ण हालात हो जाएंगे। इसलिए, मेरी गिरफ्तारी नहीं होना बेहतर है।”

    हासन ने कहा कि वह उन्हें गिरफ्तार नहीं करने का अनुरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन यह उनकी सलाह है कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए।

    द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) और अन्य पार्टियों के उनके समर्थन में नहीं आने पर उन्होंने कहा कि इन पार्टियों का संभवत: अपना एजेंडा हो सकता है।

    हासन ने रविवार को अरवाकुरिची विधानसभा क्षेत्र में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने के दौरान कहा था, “स्वतंत्र भारत का पहला चरमपंथी एक हिंदू था – नाथूराम गोडसे। यह सब वहीं से शुरू हुआ।”

    भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बयान पर नाराजगी जताई।

    हासन के मुताबिक, उन्होंने पहले भी चुनाव प्रचार में इसी तरह का बयान दिया था, लेकिन केवल अब इस मामले को तूल दिया गया।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कथन के बारे में पूछे जाने पर कि कोई हिंदू आतंकवादी नहीं हो सकता है, हासन ने कहा कि इतिहास और इतिहासकार इसका जवाब देंगे। “यह कहा जाता है कि मोदी जानकार हैं। वह सब कुछ जानते हैं। मुझे उनके बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *