Thu. Dec 19th, 2024
kapil sharma ginni chatarath

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की शादी की तैयारिया शुरू हो चुकी हैं। इसकी शुरुआत अमृतसर में कपिल के घर हुए जागरण के साथ हुई जिसमे कपिल के परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त जैसे कृष्णा अभिषेक और सुमोना चक्रवर्ती शामिल हुए। कृष्णा ने एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा-“अमृतसर में कपिल की शादी में पूरी रात मजा किया। आज जागरण है तो सब जाग रहे हैं। जय माता दी।” 12 दिसम्बर वाले दिन, कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से जालंधर में शादी करने वाले हैं। और बारात कपिल के घर अमृतसर से जाएगी। गिन्नी के घर शादी की रस्में पिछले हफ्ते अखंड पाठ के साथ शुरू हो चुकी है।

अंतिम घड़ी तक कपिल शर्मा अपने आने वाले टीवी कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” के एपिसोड की शूटिंग करने में ही व्यस्त थे।

शादी की रस्मों की कुछ तसवीरें-

https://www.instagram.com/p/BrNeGiTBuFO/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BrOIGHjhXou/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BrMvqWLHDcn/?utm_source=ig_web_copy_link

जालंधर में शादी के बाद, कपिल का परिवार नवविवाहित जोड़े के लिए अमृतसर में एक रिसेप्शन पार्टी रखेगा जबकि कपिल खुद एक रिसेप्शन मुंबई में 24 दिसम्बर वाले दिन रखेंगे जिसमे फ़िल्मी जगत के कई सितारे शामिल होंगे। अपनी शादी पर बात करते हुए कपिल ने कुछ दिन पहले आईएएनएस को बताया था-“हम तो काफी सीधे तरीके से ये शादी करना चाहते थे मगर गिन्नी अपने परिवार की इकलौती बेटी है। उसके परिवारवाले चाहते हैं कि ये शादी बहुत धूम धाम से हो और मैं उनके जज़्बात समझता हूँ। मेरी माँ भी मेरी शादी शानदार तरीके से करना चाहती हैं।”

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *