Sat. Apr 27th, 2024
    राशिद खान

    अफगानिस्तान के कप्तान गुलबदीन नायब मंगलवार को इंग्लैंड की टीम से मिली हार के बाद अपनी टीम के रहस्यमयी स्पिन गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) के बचाव में सामने आए है।

    राशिद खान, जो इस समय टी-20 गेंदबाजो की रैंकिंग में शीर्ष पर है और एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है उनसे कल इंग्लैंड के खिलाफ एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन वह इसमें असफल दिखे और इंग्लैंड के मध्य-क्रम के बल्लबाजो ने उनकी जमकर धज्जियां उड़ाई।

    https://www.instagram.com/p/By2y8zZgukT/?utm_source=ig_web_copy_link

    अपनी 148 रन की आतिशी पारी में इंग्लैंड की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने राशिद खान को निशाना बना रखा था और उन्होने उनकी गेंद पर कई छक्के लगाए। यह अबतक क्रिकेट के इतिहास में विश्वकप का सबसे खराब स्पेल था- जिसमें उन्होने अपने 9 ओवर में 110 रन दिए और कोई विकेट नही लिया।

    https://www.instagram.com/p/By2k5DVDh0v/?utm_source=ig_web_copy_link

    नायब ने कहा कि जिस प्रकार की पारी मोर्गन ने खेली है और जो राशिद के साथ हुआ है वह किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है।

    नायब से एक न्यूज सम्मेलन में कहा कि क्या वह राशिद के ओल्ड ट्रैफर्ड में प्रदर्शन से निराश है। उन्होने कहा, “वास्तव में नहीं। ”

    उन्होने कहा, ” वह सर्वश्रेष्ठ स्पिनरो में से एक है, वह विश्व क्रिकेट में स्टार खिलाड़ी भी है। यह किसी भी खिलाड़ी के साथ हो सकता है, ना केवल राशिद के साथ।”

    “हर कोई जानता है कि वह कितने अच्छे है और वह किस प्रकार गेंदबाजी करते है। मुझे लगता है आज उनका दिन नही था।”

    “लेकिन कोई नही ये क्रिकेट है, कभी-कभी आप यहां आप अच्छा प्रदर्शन करते है तो कभी-कभी ऐसे दौर से भी गुजरना पड़ता है। मुझे नही लगता कि यह कोई बड़ी बात है।”

    राशिद ने जब मोर्गन 28 रन पर खेल रहे थे तो उनके आउट करने का मौका बनाया था, जब उन्होने स्लॉग-स्विप पर शॉट खेला था लेकिन दावलत जदरान ने हवां में उड़ती हुई कैच छोड़ दी।

    मोर्गन कल एक आक्रमक अंदाज में नजर आ रहे थे और उन्होने 148 रन की पारी खेलते हुए, अपनी पारी में 17 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें 7 छक्के उन्होने राशिद खान की गेंद पर लगाए है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *