Tue. Jan 21st, 2025
    Aditya Roy Kapur

    बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर जो आखिरी बार शाद अली की फिल्म ‘ओके जानू’ में श्रद्धा कपूर के साथ नज़र आये थे, वह अब पूरे दो साल के अन्तराल के बाद फिर बड़े परदे पर वापसी कर रहे हैं। वह अभिषेक वर्मन की फिल्म ‘कलंक‘ में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के साथ दिखाई देंगे।

    मिड-डे को दिए इंटरव्यू में, आदित्य ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने दो साल तक बड़े परदे से दूर रहने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने जानबूझ कर ऐसा नहीं किया था, बस उन्हें जिन फिल्मो के प्रस्ताव मिल रहे थे, उन्हें वो दिलचस्प नहीं लगे।

    https://www.instagram.com/p/Bus39vcHGfd/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bv9oxYJni2o/?utm_source=ig_web_copy_link

    उनके मुताबिक, “मैंने कभी जानबूझकर समय निकालने का फैसला नहीं किया, लेकिन मैं उन फिल्मो के बारे में उत्साहित नहीं था जो मेरे रास्ते में आईं। मैं केवल उन फिल्मों पर काम करना चाहता था जो मुझे उत्साहित करेंगी। ”

    आदित्य ने आगे कहा कि ‘कलंक’ की शूटिंग के दौरान, उन्होंने महेश भट्ट की ‘सड़क 2‘ को हां कहने के बाद भी अनुराग बसु की फिल्म और मोहित सूरी की ‘मलंग‘ साइन की।

    उन्होंने आगे बताया कि इस अन्तराल के दौरान, उन्होंने फिल्म ‘कलंक’ से अपने किरदार देव चौधरी बनने की तैयारी की। उन्होंने खुलासा किया कि उस युग को समझने के लिए उन्होंने फिल्में देखी और किताबें पढ़ी। उनके मुताबिक, “इस अन्तराल ने मुझे ‘कलंक’ की तैयारी लिए समय दिया। जिसमे ये निर्धारित है मैंने उस युग के अध्ययन के लिए फिल्में देखी और किताबें पढ़ी। मेरा किरदार उस समय के राजनीतिक माहौल से जुड़ा हुआ था, और मुझे उनके विश्वदृष्टि के बारे में पर्याप्त रूप से शिक्षित होने की जरूरत थी।”

    अभिनेता ने इससे पहले ‘लंदन ड्रीम्स’, ‘एक्शन रिप्ले’, ‘गुज़ारिश’, ‘आशिकी 2’, ‘ये जवानी है दीवाली’, ‘दावत-ए-इश्क’, ‘फितू’र और ‘डियर जिंदगी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है और इंडस्ट्री में अपने लिए एक खास जगह बनाई है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *