Wed. Jan 22nd, 2025
    अहाना कुमरा: प्रकाश झा की टिपण्णी मेरे ऊपर नहीं, दृश्य के ऊपर थी

    अभिनेत्री अहाना कुमरा का कहना है कि वह फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुरखा’ की शूटिंग के दौरान, फिल्ममेकर प्रकाश झा की टिपण्णी से असहज हो गयी थी लेकिन वो टिपण्णी दृश्य के ऊपर थी, उनके ऊपर नहीं।

    अहाना ने ये स्पष्टीकरण उन सुर्खियों के बाद दिया जिसमे कहा गया था कि झा ने अभिनेत्री को अलंकृता श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित फिल्म में एक अतरंग दृश्य करने के दौरान असहज कर दिया था। अभिनेत्री पहली बार इस तरह का दृश्य शूट कर रही थी और वह खुद भी सचेत थी।

    aahana kumra

    उन्होंने आइएएनएस को बताया-“मेरी निर्देशक अलंकृता श्रीवास्तव ने ये सुनिश्चित किया कि सभी अतरंग दृश्य बंद सेट में बहुत कम लोगो की मौजूदगी में फिल्माए जाए। प्रकाश झा अचानक से वहां आ गए जब मैं अपने सह-कलाकार विक्रांत मस्से के साथ शूट कर रही थी। चूँकि मैंने पहले कभी अतरंग दृश्य शूट नहीं किया था इसलिए मेरे लिए सही जोन में जाना मुश्किल हो रहा था।”

    उन्होंने आगे कहा-“चूँकि वह भी निर्देशक हैं इसलिए दृश्य के लिए उनका एक सुझाव था, लेकिन मैं अपनी निर्देशक अलंकृता से सुनना चाहती थी। वह कुछ समय तक सेट पर थे और जब वह चले गए, हमने शूट जारी रखा और उनका सुझाव भी लागू किया।”

    Image result for लिपस्टिक अंडर माय बुरखा

    अहाना को लगता है कि हाल ही में की गयी टिपण्णी को बेवजह उछाला जा रहा है।

    उनके मुताबिक, “श्री झा हम सभी अभिनेताओं के प्रति काफी सम्मान से पेश आये हैं जब जब हम उनसे मिले हैं। उनका नाम बेवजह घसीटना सही नहीं है। टिपण्णी मेरे लिए नहीं थी, वह स्पष्ट रूप से दृश्य के लिए थी।”

    जब उनसे उस टिपण्णी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-“मैं उसे साझा करने में सहज नहीं हूँ।”

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *