Sun. Jan 19th, 2025
    इश्क में मरजावां: अर्जुन बिजलानी और निया शर्मा ने मुस्कुराते हुए किया शो को अलविदा

    कलर्स के मशहूर शो ‘इश्क में मरजावां‘ (Ishq Mein Marjawan) जल्द खत्म होने वाला है। यश ए पटनायक द्वारा निर्मित शो में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) और निया शर्मा (Nia Sharma) अहम किरदार निभाते हैं। शो की शुरुआत अलीशा पंवार और अर्जुन से हुई जिसे दर्शको ने बहुत पसंद किया। शो में अलीशा की दोहरी भूमिका थी, एक नायिका आरोही की और खलनायिका तारा की। लेकिन बाद में, आरोही के किरदार में निया शर्मा नज़र आने लगी और अलीशा केवल विलन के किरदार में रह गयी। इसलिए उन्होंने कुछ समय बाद शो छोड़ दिया।

    Image result for Arjun Bijlani and Nia Sharma

    शो की कहानी तारा के इर्द-गिर्द घूमती है जो सीरियल किलर होती है। वह अपने गुनाहों के लिए अपनी हमशकल और भोली-भाली आरोही को गिरफ्तार करवा देती हैं और इसमें उसका साथ देता है अमीर व्यवसायी दीप रायचंद जिसका किरदार अर्जुन ने निभाया है। शो का पहला एपिसोड 20 सितम्बर 2017 में प्रसारित हुआ था।

    Related image

    शो जब शुरू हुआ था तो इसे दर्शको का बहुत प्यार मिला था, आखिरकार पहली बार टीवी इंडस्ट्री में सास-बहू से हटकर कुछ अलग थ्रिलर ड्रामा बना था। शो लगातार अच्छी टीआरपी हासिल करता रहा। लेकिन जब दर्शक कुछ कम हुए तो मेकर्स ने नयी आरोही के रूप में निया शर्मा को पेश कर दिया। शो में तीन महीने का लीप आया और इस रिवेंज-ड्रामा में कई सारे ट्विस्ट और टर्न आये।

    ishq mein marjawan

    शो की रोमांचक कहानी के साथ साथ, दर्शको को अर्जुन और निया की केमिस्ट्री भी बहुत पसंद आई थी। हालांकि, जब शो के बंद होने की खबरें मीडिया में आई तो फैंस काफी निराश हो गए थे। लेकिन अपने फैंस का दिन बनाने के लिए, अर्जुन और निया ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किया है। आज उनकी शूटिंग का आखिरी दिन था और इसलिए दोनों ने मुस्कुराते हुए साथ में पोज़ दिया है। दोनों ब्लैक में ट्विनिंग कर रहे हैं। देखिये यहाँ-

    arjun-nia

    वैसे, ये वाकई बहुत प्यारा अलविदा था।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *