Thu. Oct 2nd, 2025

अर्जुन कपूर को सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज को ट्रोल करने में बहुत मजा आता है मगर उनकी टिपण्णी निराश करने वाली नहीं बल्कि हंसाने वाली होती हैं। और ऐसी ही उन्होंने अपने ‘गुंडे’ दोस्त रणवीर सिंह की एक तस्वीर पर मजेदार टिपण्णी की है। रणवीर ने अपनी फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रचार की एक तस्वीर डाली है जिसमे उन्होंने मल्टी-प्रिंट सूट पहना है। जैसे ही उन्होंने ये तस्वीर डाली, वैसे ही अर्जुन ने बिना कोई देर किये टिपण्णी कर डाली।

https://www.instagram.com/p/BtnRkcFBabw/?utm_source=ig_web_copy_link

अर्जुन ने लिखा-“नारंगी मौसंबी वाला”। उनकी इस टिपण्णी के बाद तो मानों फैंस की प्रतिक्रिया की सुनामी ही आ गयी हो। अर्जुन की टिपण्णी की सराहना करते हुए, कुछ ने लिखा-‘मुझे बहुत अच्छी लगी’ तो कुछ ने लिखा-‘मजेदार’।

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अर्जुन ने किसी सेलेब्रिटी पर टिपण्णी की हो। पहले उन्होंने कटरीना कैफ की एक तस्वीर पर लिखा था-‘तुम्हे डैंड्रफ है कटरीना’। जब अभिनेत्री ने दूसरी तस्वीर डाली तो उन्होंने लिखा-‘अब तुम पूरी सांफ हो गयी। गुड जॉब कटरीना’।

https://www.instagram.com/p/BkjrSnpA7E_/?utm_source=ig_web_copy_link

वे कजिन सोनम कपूर के पोस्ट पर भी अपनी कीमती टिपण्णी देते रहते हैं। कुछ महीनों पहले, सोनम ने पैंटसूट में एक तस्वीर डाली जिसपर अर्जुन ने लिखा-‘मुझे मेरा सूट वापस चाहिए’।

फिल्मों की बात की जाये तो, अर्जुन इन दिनों आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पानीपत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। और आज ही वे कृति सैनन के साथ फिल्म के अगले स्केड्यूल के लिए जयपुर के लिए रवाना हुए। वे ‘संदीप और पिंकी फरार’ और ‘इंडिया मोस्ट वांटेड’ में भी इस साल दिखाई देंगे।

 

By साक्षी बंसल

पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *