Sun. Jan 19th, 2025
    tamanna bhatia news in hindi

    साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन तमन्ना भाटिया ने हिंदी सिनेमा में भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘कन्ने कलैमाने’ में देखा गया था और उनके द्वारा निभाए गए किरदार को हर तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। हाल ही में, वह चैट शो ‘फेमसली फिल्मफेयर’ पर नज़र आई और उनके द्वारा किये गए खुलासों ने सभी को चौका दिया है।

    तमन्ना ने अपने कॉन्ट्रैक्ट में लिखा हुआ है कि वह ऑन-स्क्रीन किसी अभिनेता को किस नहीं करेंगी मगर उन्होंने शो पर खुलासा किया है कि अगर वो अभिनेता ऋतिक रोशन हुए तो वह अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ सकती हैं। उनके मुताबिक, “मैं ऋतिक रोशन की बहुत बड़ी फैन हूँ। मैं हाल ही में उनसे टकराई थी और मैं काफी मुर्ख थी। मैंने कहा कि मैं उनकी फैन हूँ और उनसे मिलकर अच्छा लगा। और फिर मुझे नहीं पता था कि मैं क्या कहूँ।”

    https://www.instagram.com/p/BuJ5TbUF5hu/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/Bt1CIT8FLeT/?utm_source=ig_web_copy_link

    “फिर वो थोड़ा चले और पीछे मुड़ कर देखा और पूछा-‘तुम्हे तस्वीर चाहिए?’ और मैंने कहा कि हां, मुझे चाहिए। मुझे 16 साल की लड़की जैसा महसूस हुआ जब मैं उनसे पहली बार मिली थी। मैं ऑन-स्क्रीन किस नहीं करती। तो वास्तव में ये मेरे कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा है। मगर मैं अपने दोस्तों के साथ मजाक करती रहती हूँ कि ऋतिक रोशन के साथ मैं कर लुंगी।”

    इस बीच, अभिनेत्री वर्तमान में कंगना रनौत की राष्ट्रीय सम्मानित फिल्म ‘क्वीन’ के तमिल रीमेक की शूटिंग कर रही है। प्रशान्त वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म का नाम-‘दैट इस महालक्ष्मी’ है और फिल्म इस वर्ष 8 मार्च को रिलीज होने के लिए तैयार है। तमन्ना ‘देवी 2’ और ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ सहित अन्य फिल्मों में भी दिखाई देंगी।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *