Mon. Dec 23rd, 2024
    फिल्म "सूर्यवंशी" से पहले, इस खतरनाक एक्ट में नज़र आयेंगे अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी

    अक्षय कुमार ने हाल ही में, रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म “सूर्यवंशी” का पोस्टर लांच किया है जिसे देखकर दर्शको ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने लिखा कि ‘एक्शन का बाप वापस आ गया है’ तो कुछ ने कहा-‘आग लगा दी’।फिल्म से अक्षय फिर एक बार पोलिसवाले की भूमिका में दिखाई देंगे जिसके लिए फैंस उत्साहित हो रहे हैं।

    निर्देशक रोहित शेट्टी ने पोलिसवाले के ऊपर फिल्में बनाने में महारत हासिल की है। पहले अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘सिंघम’ से बड़े परदे पर धूम मचाई थी और जब इसका सीक्वल ‘सिंघम 2’ लेकर आये तो फिल्म और कामयाब साबित हुई। उनकी पिछले साल रिलीज़ हुई रणवीर सिंह और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ‘सिम्बा’ उनके और दोनों अभिनेताओं के लिए उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गयी। और अब वह खिलाड़ी के साथ फिल्म “सूर्यवंशी” से बड़े परदे पर आ रहे हैं।

    https://www.instagram.com/p/BunJ5mhh6o1/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/BsV98rqhB3j/?utm_source=ig_web_copy_link

    मगर उनकी फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले, दोनों दूसरे प्रोजेक्ट में साथ नज़र आने वाले हैं और वो भी एक्शन से भरपूर होगा। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता और निर्देशक की जोड़ी टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 9‘ पर नज़र आएगी।

    https://www.instagram.com/p/Bt3Y6g4hdl0/?utm_source=ig_web_copy_link

    सूत्रों ने बताया कि अक्षय शो के फिनाले एपिसोड में नज़र आएंगे। अक्षय उस स्टंट को पूरा करेंगे जो खुद रोहित शेट्टी ने डिज़ाइन किया है। सूत्रों के मुताबिक, “अक्षय इस हफ्ते सिटी स्टूडियो में अपने हिस्से को शूट करने वाले हैं। अपने प्रदर्शन के दौरान, वह प्रतियोगियों को तैयार होने के कुछ टिप्स भी देंगे।”

    आपको बता दें कि रोहित शेट्टी के शो के होस्ट बनने से पहले, अक्षय ने भी शो के कुछ शुरूआती सीजन को होस्ट किया है। रोहित और अक्षय के अलावा, प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन कपूर भी शो के होस्ट रह चुके हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *