Sun. Jan 19th, 2025

    होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम‘ को लेकर दर्शको के बीच अभी से बहुत उत्सुकता है जिसके कई कारण है। लेकिन प्रमुख कारण है इसके मुख्य अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan Khan) जो अपनी बीमारी से ठीक होने के बाद, दो साल बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं। फिल्म शुरू से ही चर्चा का विषय रही है। पहले इस पर चर्चा थी कि इरफ़ान फिल्म की शूटिंग कब करेंगे, अब उसकी घोषणा हुई थी तो लोगो को ये जानना है कि फिल्म की स्टार-कास्ट कौन होगी।

    Image result for Angrezi Medium

    कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही थी कि करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फिल्म में इरफ़ान की पत्नी का किरदार निभाएंगी। करीना इस फिल्म में है, इसकी घोषणा काफी समय पहले हो गयी थी लेकिन उनका किरदार क्या होगा, इस पर अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है। लेकिन बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, बेबो फिल्म में इरफ़ान की पत्नी का किरदार नहीं निभा रही हैं।

    Not Kareena Kapoor Khan, but THIS actress will be playing Irrfan Khan’s wife in Angrezi Medium

    थिएटर और फिल्म अभिनेत्री पूर्वी जैन को इस फिल्म में इरफ़ान की पत्नी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है।

    पूर्वी ने अतीत में थिएटर कर चुकी हैं और फिल्म ‘व्हाट विल पीपल से’ में भी नज़र आ चुकी हैं। वह फिल्म में रश्मि गोस्वामी का किरदार निभा रही हैं जो चम्पक आका इरफ़ान खान की पत्नी होती हैं। हालांकि, इसकी अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

    poorvi jain

    ‘अंग्रेजी मीडियम’ 2017 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है। उस फिल्म में इरफ़ान की पत्नी का किरदार पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर ने निभाया था। हालांकि, 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद, भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर प्रतिबन्ध लग गया है और इसलिए सबा इस फिल्म का हिस्सा नहीं हो सकती।

    Image result for Angrezi Medium

    इस दौरान, दिनेश विजन द्वारा निर्मित फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में पटाका फेम राधिका मदान भी अहम किरदार निभा रही हैं।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *