Sun. Jan 5th, 2025
    ज़ीरो ने दूसरे दिन कमाए 18.22 करोड़ रूपये

    शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ की फिल्म “ज़ीरो” ने बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी ठंडी शुरुआत की है। इसने पहले दिन 20.14 करोड़ रूपये कमाए हैं। इतना प्रचार करने के बाद और साल की सबसे चर्चित फिल्म होने के बावजूद भी, इसने अपने दूसरे दिन 18.22 करोड़ रूपये की ही कमाई की है। अब तक इस फिल्म का पूरा कलेक्शन 38.36 करोड़ रूपये बेठता है।

    व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श ने पहले ही ट्वीट करके बता दिया था कि पहला वीकेंड इस फिल्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है। उन्होंने फिल्म के कलेक्शन की ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा-“ज़ीरो अपने दुसरे दिन फिसल गयी, पहले दिन के बाद लग रहा था कि ये फिल्म दूसरे दिन रफ़्तार पकड़ लेगी, मगर ये बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है। दूसरे दिन 9.53% की गिरावट आई है। शुक्रवार कमाए 20.14 करोड़ रूपये और शनिवार 18.22 करोड़ रूपये, टोटल कलेक्शन 38.36 करोड़ रूपये। (भारत में)।”

    आनंद एल.राय निर्देशित फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। किंग खान के लिए ये एक फ़ीकी शुरुआत थी। इतनी मजबूत प्रचार रणनीति के बावजूद भी, ये रोमांटिक ड्रामा दर्शकों को प्रभावित करने में कुछ खास कामयाब नहीं हो पाया।

    मगर फिल्म समीक्षकों का ऐसा मानना है कि वीकेंड में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबर से पास हो सकती है।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *