गायिका सोना महापात्रा जिन्होंने ‘तेरी दीवानी’ के गायक कैलाश खेर पर अनुपयुक्त व्यवहार का आरोप लगाया था, उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ‘मयूर उत्सव’ से उनका नाम हटाने की माँग की है। सोना ने ज्यादा समर्थन पाने के लिए, “#कैलाशखेरक्यों(#whyKailashKher)” नाम से एक परिवर्तन याचिका भी शुरू की है।
उन्होंने याचिका में लिखा है-“मैं हैरान हूँ ये सुनकर कि आज से शुरू होने वाले दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ‘मयूर उत्सव’ में कैलाश खेर को प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है।”
सोना ने ‘मीटू अभियान‘ को बढ़ावा देते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से कैलाश की भागीदारी को रद्द करने के लिए आग्रह किया है।
ट्वीट में उन्होंने लिखा-“प्यारी दिल्ली, आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल, काफी महिलाओं ने सबके सामने आकर इस शिकारी कैलाश खेर के खिलाफ अपनी ‘मीटू’ कहानियाँ बताई हैं और आपने इन सभी इल्ज़ामो को नकारते हुए इन महिलाओं को ठेस पहुँचाई है? क्या आप अपनी 50% आबादी की इतनी सी भी परवाह नहीं करते हैं?”
Dear #Delhi , @AamAadmiParty & @ArvindKejriwal @LtGovDelhi
Multiple #women including minors have come out in the public with their #MeToo stories against this predator,Kailash Kher & u choose to rub this kind of insult to injury? Do u care so little for 50% of ur population? 🔴 pic.twitter.com/hMYo5QNJGo— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) December 14, 2018
ये उत्सव दिल्ली सरकार की सांस्कृतिक शाखा-‘साहित्य कला परिषद’ आयोजित कर रही है जिसमे रविवार के दिन कैलाश खेर प्रदर्शन करने वाले हैं।
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कैलाश ने कहा था कि ये उनके लिए काफी भावुक पल होने वाला है क्योंकि वे अपनी गृहभूमि-‘मयूर विहार’ में गाने वाले हैं।